मुरादाबाद : सात हजार बच्चों के नहीं बने आधार कार्ड, योजनाओं के लाभ से वंचित

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

दो महीने पहले बीईओ को भेजी जा चुकी है आधार कार्ड बनवाने के लिए मशीन

मुरादाबाद, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ने वाले 7 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं अब तक आधार कार्ड से वंचित हैं। कार्ड न बनने से योजनाओं का लाभ इन बच्चों को नहीं मिल रहा है। उनका शैक्षिक रिकॉर्ड अपडेट नहीं हो पा रहा है। जिससे इन्हें ड्रेस, पुस्तकें, छात्रवृत्ति और अन्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। बीएसए का कहना है किबीईओ को आधार कार्ड बनवाने के लिए मशीन दो महीने पहले उपलब्ध कराई जा चुकी है।

बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में पढ़ने वाले 7 हजार से अधिक बच्चों का आधार कार्ड न होने के कारण उनका डाटा ऑनलाइन फीड नहीं हो पा रहा है। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के न तो आधार कार्ड बने हैं और न ही अधिकांश के पास जन्म प्रमाण पत्र है। जिससे उन्हें सरकार से मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। बड़ी संख्या में बच्चे बिना ड्रेस के स्कूल जा रहे हैं। बच्चों का आधार कार्ड न होने के कारण विभाग द्वारा संचालित कई योजनाएं प्रभावित हो रही हैं। ड्रेस, जूते-मोजे और स्टेशनरी की आपूर्ति के लिए आधार लिंक बैंक खाता जरूरी है। जिससे डीबीटी के तहत खातों में राशि भेजने में भी दिक्कत हो रही है। कई बच्चों को मिड-डे मील पोर्टल पर भी अपडेट नहीं किया जा सका है।

एक दूसरे पर थोप रहे लापरवाही
बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने बताया कि बीईओ को प्रत्येक खंड पर दो आधार कार्ड बनाने की मशीन दे दी गई। वहीं खंड शिक्षा की ओर से की जा रही लापरवाही का जिक्र करते हुए उन्होंने एडी बेसिक पर इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त न करने का दोष मढ़ा। बताया कि 15 दिन पहले पत्र लिखा था लेकिन अभी तक नोडल अधिकारी नियुक्त नहीं किया गया।

वहीं एडी बेसिक बुद्धप्रिय सिंह ने बताया कि नोडल अधिकारी बनाने य देर से बनाने का कार्ड न बनाए जाने से कोई संबंध नहीं है। आधार कार्ड बीएसए के स्तर से बीईओ को बनाने है। नोडल केवल उनके किए कार्य को देखने और कार्य समय से पूरा कराने के लिए हैं। बीएसए यह बात कह अपने स्तर पर की गई लापरवाही को छिपाने का प्रयास कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : मूंढापांडे थाना पुलिस ने नाबालिग आरोपी को बालिग बनाकर भेजा जेल

संबंधित समाचार