विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, पचास लाख की मांग : चंडीगढ़ से आरोपित गिरफ्तार, फोन पर दी थी धमकी
चंडीगढ़ से गिरफ्तार हुआ आरोपी,
प्रयागराज, अमृत विचार : करछना से भाजपा विधायक पीयूष रंजन निषाद को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को प्रयागराज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, विधायक पीयूष रंजन निषाद ने सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने बीएनएस की धारा 351 (3), 351(3), 351(4) के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने चंडीगढ़ से ताराचंद नाम के एक शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया है।
एफआईआर में लिखा है कि 16 जुलाई बुधवार को शाम 5:42 और 5:43 मिनट पर करछना के विधायक के मोबाइल पर कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई थी। सिविल लाइन प्रयागराज थाने में राजकुमार चावला के नाम से दर्ज कराई गई एफआईआर वापस लेने को लेकर धमकी दी गई थी।विधायक को धमकी दी गई कि मुकदमा वापस नहीं लिया तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को दिनदहाड़े जान से मरवा दूंगा।यह भी कहा गया कि पिछला जो पैसा दिए हो उसे भूल जाओ और उस मुकदमे को लेकर दोबारा कार्यवाही कराई तो तुम्हें 50 लाख रुपए और देने होंगे। विधायक पीयूष रंजन निषाद ने 18 जुलाई को यह एफआईआर सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराई है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें:- सोशल मीडिया किशोरों की मासूमियत कर रहा नष्ट : HC की कड़ी टिप्पणी कहा, सरकार भी नियंत्रण में असमर्थ
