लखनऊ में अपार्टमेंट की लिफ्ट डक्ट में गिरकर अधेड़ की मौत : 222 परिवारों ने बिल्डर पर लगाया लापरवाही का आरोप
लखनऊ, अमृत विचार: बीबीडी के अनौरा कला स्थित साईं यश रेजिडेंट अपार्टमेंट की डक्ट में गुरुवार को मिले विजय यादव (53) की मौत में मामले में अपार्टमेंट वासियों ने बिल्डर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजन ने अंतिम संस्कार के बाद तहरीर देने की बात कही है। इंस्पेक्टर बीबीडी राम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर पैतृक निवास रवाना हो गए हैं।
गाजीपुर जिले के युवराजपुर पुलिस लाइन निवासी बड़े भाई अजय ने बताया कि कई बीमारियों के चलते विजय ने हिंदुस्तान यूनिलिवर की नौकरी छोड़ दी थी। उन्हें दिखाई कम पड़ता था। साथ ही किडनी की बीमारी भी थी। विजय का इलाज लखनऊ एसजीपीजीआई में चल रहा था। कुछ दिन पहले विजय किडनी के ऑपरेशन की डेट लेने के लिए पीजीआई आया था। 9 जुलाई को विजय दोबारा लखनऊ आए और बीबीडी के अनौरा कला स्थित साईं यश रेजिडेंट अपार्टमेंट में गोरखपुर निवासी अपने दोस्त सुधीर गुप्ता के फ्लैट नंबर 500 में रुके थे।
गुरुवार को हादसे के बाद पुलिस ने अपार्टमेंट में छानबीन की तो एक फ्लैट में रहने वाले लोगों ने बताया कि शाम को विजय फ्लैट से निकल कर लिफ्ट के पास पहुंचे थे। उन्होंने लिफ्ट की बटन दबाई थी। लिफ्ट नीचे पहुंचे ही थी, तभी आठवें तल पर किसी ने रिकॉल कर दी। कम दिखने के कारण विजय ने चैनल खोला और जैसे ही आगे बढ़े वह सीधे डक्ट में जा गिरे। आवाज सुनकर लोग पहुंचे तो विजय का शव मिला। तब तक विजय की मौत हो चुकी थी। मृतक के परिवार में पत्नी आरती, बेटी अपेक्षा व बेटा अस्तित्व है।
यह भी पढ़ें:- प्रतापगढ़ : सीमेंट लदी ट्रक की टक्कर से फार्मेसी छात्र समेत दो युवकों की मौत, चालक गिरफ्तार
