Bareilly: लड़की वालों को नहीं पसंद थी पूजा पाठ...लड़के पर धर्म बदलने का बनाया दबाव तो हुई FIR

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। रिश्ता तय होने के बाद लड़की वालों ने लड़के पर सनातन धर्म छोड़ने का दबाव बनाया। लड़के की मां ने इज्जतनगर थाने में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना क्षेत्र के वीरसावरकर नगर पीएनबी कालोनी निवासी सोमवती देवी ने बताया कि वह अनुसूचित जाति की महिला हैं, लेकिन सनातन धर्म में विश्वास रखती हैं। सोमवती के पुत्र मनोज कुमार प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। कुछ दिन पहले बदायूं निवासी परिचित ओमकार सिंह ने अपनी पुत्री से मनोज के विवाह की बात शुरू की। इसके बाद सोमवती ने लड़की की गोद भराई और रिंग सेरेमनी कर दी। कार्यक्रम में सोमवती ने साढे़ तीन लाख रुपये खर्च कर दिए और सनातन धर्म के अनुसार बेटे की शादी की तैयारी कर शुरू कर दी।

आरोप है कि इसकी भनक लगते ही ओमकार सिंह, उनकी पत्नी सदावती गौतम, प्रवक्ता पुत्री उमा गौतम, बैंक कर्मचारी दामाद अंशुल, सहायक अध्यापक पुत्र विमल गौतम और सहसवान डिग्री कालेज के प्रवक्ता डॉक्टर सूर्य प्रकाश गौतम को लगी तो वह मनोज पर सनातन धर्म छोड़ने का दबाव बनाने लगे। 

मनोज को काल कर सनातन धर्म के बारे में अभद्र टिप्पणी की। सनातन धर्म नहीं छोड़ने पर रिश्ता तोड़ने और दहेज के फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। घर आकर मनोज से मारपीट की। दो दिन के अंदर सनातन धर्म छोड़ने या दस लाख रुपये देने की बात कही। इज्जतनगर थाने में मनोज की मां ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

संबंधित समाचार