रामपुर: सरकारी स्कूल के शौचालय में कोबरा सांप दिखने से हड़कंप
रामपुर,अमृत विचार। बारिश के मौसम में जगह-जगह सांप निकलने से लोग दहशत में हैं। शनिवार सुबह रामपुर के एक सरकारी स्कूल के शौचालय में कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया। बच्चों ने शोल मचाना शुरू किया। किसी तरह सांप को निकाला गया। तब जाकर राहत की सांस ली गई।
मामला रामपुर के प्राथमिक विद्यालय नवाबगंज शुमाली का है। जहां शनिवार सुबह बच्चे स्कूल पहुंचे तो शौचालय में बच्चों ने कोबरा देखा। सांप दिखते ही बच्चों की चीख निकल गई। बच्चों की चीखपुकार सुनकर स्कूल का स्टॉफ भी मौके की ओर दौड़ पड़ा। गांव के लोग भी शोर शराबा सुनकर स्कूल में आ गए। काफी मेहनत के बाद सांप को शौचालय से निकालकर जंगल की ओर भगा दिया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
