मुरादाबाद: साधु-संतों की वेशभूषा में डाला अश्लील वीडियो...चर्चित यूट्यूबर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पाकबड़ा, अमृत विचार। थाना क्षेत्र में साधु-संतों की वेशभूषा पहनकर सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा व अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए वीडियो पोस्ट करने वाले यूट्यूबर आमिर के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। हिंदू संगठनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

नगर पंचायत पाकबड़ा के हाशमपुर चौराहे निवासी आमिर पुत्र शकील द्वारा टीआरटी नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो डाला गया था। इस वीडियो में वह साधु-संतों की तरह वेश धारण कर गाली-गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग करता दिखाई दिया। वायरल वीडियो से संगठनों में रोष फैल गया। भाजपा कार्यकर्ता अमन ठाकुर ने दो दिन पूर्व इस मामले को लेकर ट्वीट किया था। 

ट्वीट के बाद करणी सेना व बजरंग दल के कार्यकर्ता दीपक कश्यप, राजीव ठाकुर, राहुल कुमार और सचिन ने मिलकर थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि इससे धार्मिक सौहार्द बिगड़ सकता है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी आमिर को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

संबंधित समाचार