प्रतापगढ़: उमस भरी गर्मी से अचेत हुईं तीन छात्राएं व अनुदेशक, संविलियन विद्यालय संडीला का मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रानीगंज/प्रतापगढ़, अमृत विचार। संविलियन विद्यालय संडीला में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे तीन छात्राएं व अनुदेशक अचेत हो गईं। बताया गया कि गर्मी और उमस के कारण यह घटना हुई है। इलाज के बाद सभी की हालत सामान्य है।

संविलियन विद्यालय संडीला में एक के बाद एक तीन छात्राओं और अनुदेशक के अचेत होने से विद्यालय पिरसर में खलबली मच गई। वहां मौजूद शिक्षकों ने पानी का छींटा मारा तो दो छात्रा व अनुदेशक ठीक हो गईं। वहीं एक छात्रा को बीईओ अपने वाहन से उपचार के लिए ट्रामा सेंटर ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद वह होश में आई। फिर घर वाले आये उसे ले गए।

बताया जाता है कि संविलियन विद्यालय संडीला में शनिवार दोपहर में पढ़ाई के दौरान कक्षा आठ की छात्रा ज्योति व कक्षा चार की छात्रा दीक्षा शिवानी व छात्राओं को पढ़ा रही अनुदेशक लक्ष्मी गर्मी व उमस के कारण बेहोश हो गई। पानी के छीटे मारने पर दीक्षा,शिवानी और अनुदेशक लक्ष्मी ठीक हो गईं।

मामले की जानकारी होने पर खंड शिक्षा अधिकारी वहां पहुंचे। तत्काल अपने वाहन से छात्रा ज्योति को ट्रामा सेंटर रानीगंज ले गए। वहां उपचार के बाद वह स्वस्थ हो गई। इस बीच सूचना पाकर ज्योति के घर वाले पहुंचे गए।बेटी के स्वस्थ होने के बाद वे उसे अपने साथ घर ले गए।

संबंधित समाचार