UP: पहले ब्रेनवॉश फिर धर्मांतरण का खेल...पड़ोसियों के बयान और रिकॉर्डिंग से मिले सबूत
शाहजहांपुर, अमृत विचार। पुलिस ने शनिवार को दंपती समेत तीन लोगों को धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी जबरन धर्म परिवर्तन के लिए दवाब बना प्रलोभन देते थे। जांच में पाया गया कि एक खाता 4.60 करोड़ का खोला गया था। 25 लाख से अधिक की फंडिंग की गई है। पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है।
गिरफ्तार किए गए पदमनाभन उर्फ पास्टर जोसुआ(45) मूल निवासी कोयंबटूर तमिलनाडु, किरन जोसुआ(37) पत्नी पदमनाभन निवासी सिंधौली, असनीत कुमार राठौर(25) निवासी ग्राम राघवपुर सिकंदरपुर निगोही द्वारा बीमारियों को ठीक करने, संतान प्राप्ति, राशन, कपड़े और आर्थिक मदद का लालच देकर लोगों को प्रार्थना सभा में बुलाया जाता था। धीरे-धीरे उनका ब्रेनवॉश कर उन्हें धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया जाता था।
कई लोगों ने धर्म बदलने के बावजूद इस बात को स्वीकार नहीं किया, लेकिन उनके पड़ोसियों के बयान और रिकॉर्डिंग में सबूत सामने आए हैं। तीनों आरोपियों को शनिवार सुबह 10:45 बजे नियामतपुर चौराहे से गिरफ्तार किया गया। टीम में उपनिरीक्षक निमेश कुमार, महिला उपनिरीक्षक शिवानी चौधरी, हेड कांस्टेबल शहनवाज आलम सहित अन्य शामिल थे। पुलिस ने इनके फोन कॉल रिकॉर्ड और बैंक लेनदेन के जरिए कई अहम सुराग एकत्र किए हैं। धर्मांतरण से संबंधित नेटवर्क की जांच गहराई से की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही और भी खुलासे हो सकते हैं।
