रामपुर: करंट की चपेट में आकर प्लाईवुड फैक्ट्री के मजदूर की मौत
रामपुर, अमृत विचार। प्लाईवुड फैक्ट्री पर काम रहें मजदूर की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
नगर के मोहल्ला रसूलपुर निवासी रसमान पुत्र शरीफ अहमद की मौहल्ला नौगजा में प्लाईवुड फैक्ट्री है। फैक्ट्री में एक माह से पश्चिम बंगाल के लगभग चौदह मजदूर काम कर रहे हैं। प्लाईवुड फैक्ट्री में पश्चिम बंगाल के जिला उत्तर दिनेशपुर थाना चपरा दसपरा शेख बस्ती निवासी 22 वर्षीय सादिक हुसैन पुत्र रसीबुद्दीन काम कर रहा था। शनिवार को मजदूर प्लाईवुड फैक्ट्री में लगे नल पर पानी पीने गया था। अचानक नल में बिजली का करंट उतर आने के के कारण मजदूर चपेट में आ गया।
बुरी तरह से झुलस गया। जब मजदूर के अन्य साथियों ने बचाने का प्रयास किया और बिजली को बंद करवाया तब तक मजदूर हालत गंभीर हो चुकी थी। आनन-फानन में मजदूर के साथियों ने प्लाईवुड फैक्ट्री के स्वामी को सूचना देकर उपचार के लिए सीएचसी ले आए। जहां चिकित्सक ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजा है। सूचना पर मृतक के परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।
