आज प्रयागराज आएंगे सीएम योगी : विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की होगी समीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार :  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को पूर्वाह्न 10:45 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे, जहां वे सर्किट हाउस सभागार में प्रयागराज और विंध्याचल मंडल के सांसदों, विधायकों और विधान परिषद सदस्यों के साथ अहम बैठक करेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री विकास कार्यों, कानून व्यवस्था और जनहित से जुड़े मुद्दों की समीक्षा करेंगे।

तैयारियों में जुटा प्रशासन : मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस, प्रशासन और नगर निगम सहित सभी संबंधित विभागों में हलचल तेज है। सोमवार को दिनभर सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को लेकर अफसर सक्रिय नजर आए। पुलिस अधिकारियों ने मुख्य मार्गों पर यातायात सुचारु रखने के लिए बैरियर लगाए और चौराहों पर गश्त बढ़ा दी। नगर निगम की ओर से सड़कों की सफाई, अवैध अतिक्रमण हटवाने और छुट्टा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया गया।

मुख्य सड़कों से कूड़ा हटाकर साफ-सफाई कराई गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह बैठक राजनीतिक प्रतिनिधियों से सीधा संवाद स्थापित करने की एक पहल मानी जा रही है, जिसमें वे विकास योजनाओं के प्रगति रिपोर्ट और कानून-व्यवस्था की जमीनी हकीकत पर फीडबैक लेंगे। पुलिस ने सीएम के काफिले के रूट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है, वहीं ट्रैफिक विभाग ने वैकल्पिक मार्गों की भी व्यवस्था की है। सभी चौराहों पर फोर्स तैनात कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ में रुपया लेकर दूसरे को बेची जमीन : डीसीपी के आदेश पर कार्रवाई चार लोगों पर धोखाधड़ी की FIR

संबंधित समाचार