मुरादाबाद : कार्यालय में घुसकर मंडी सचिव से मारपीट, एक ने खुद को बताया विधायक
कार्यालय में मारपीट और तोड़फोड़ से सन्नाटे में आए कर्मचारी-अधिकारी
मुरादाबाद, अमृत विचार। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करना कुछ लोगों को इतना नागवार गुजरा कि सोमवार को मंडी सचिव संजीव कुमार के कार्यालय कक्ष में घुसकर उनकी पिटाई कर दी गई। मारपीट करने वालों में एक व्यक्ति खुद को विधायक बता रहा था। उनके कार्यालय में भी तोड़फोड़ की गई। घटना से हतप्रभ व दुखी मंडी समिति के सचिव ने डीएम कार्यालय पहुंचकर जानकारी दी। मंडी सचिव का कहना है कि मारपीट करने वालों में से एक व्यक्ति खुद को विधायक बता रहा था। मामला की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तत्काल एसपी सिटी, एडीएम सिटी, सीओ और मझोला पुलिस मौके पर पहुंची।
सोमवार को 11:30 बजे मंडी सचिव संजीव कुमार के कार्यालय कक्ष से अचानक चीखने चिल्लाने की आवाजें आने लगी। मंडी सचिव के कक्ष से आगे हॉल में बैठे कर्मचारी मंडी सचिव के कक्ष की ओर दौड़े लेकिन पाया कि कक्ष अंदर से बंद है। कर्मचारियों ने मंडी समिति के चेक पोस्ट पर बैठे पुलिसकर्मियों को बुलाना चाहा तो वो मौके पर नहीं मिले। कुछ देर बाद मंडी सचिव का कक्ष खुला तो सचिव ने बाहर आकर पूरी घटना कर्मचारियों को बताई। इसके बाद वह जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे और अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। बताया कि मारने पीटने वालों में एक व्यक्ति खुद को विधायक बता रहा था। विधायक बताने वाले व्यक्ति और उसके समर्थकों ने उनके साथ मारपीट कर गाली गलौज भी की। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसपी सिटी, एडीएम सिटी, पुलिस क्षेत्राधिकारी आदि पुलिस बल के साथ जांच के लिए तत्काल मंडी समिति पहुंच गए। एसपी सिटी रणविजय सिंह और एडीएम सिटी ज्योति सिंह को मंडी सचिव के कार्यालय में कुर्सियां टूटी मिली थीं, सीसीटीवी कैमरे कपड़ों से ढके थे। कुछ कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया गया था।
मैं अभी दो चार दिन पहले ही जिले में आया हूं। अभी किसी जनप्रतिनिधि से नहीं मिला हूं इसलिए किसी को पहचानता नहीं हूं। मेरे कार्यालय में आकर उनके साथ मारपीट करने वालों मे से एक व्यक्ति खुद को विधायक बता रहा था। वह मारते वक्त अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाई का जिक्र कर रहे थे। -संजीव कुमार, सचिव, नवीन फल सब्जी मंडी मुरादाबाद।
मामले में जांच की जा रही है। तहरीर मिल गई है, मामले की जांच पूरी होने पर जो भी इस दोषी होगा चाहे वह कोई भी हो, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। -कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी।
ये भी पढ़ें - मुरादाबाद: बेटी के जन्म से कानों में चुभी किलकारियां, पत्नी को इतना पीटा कि अस्पताल में ही मौत
