संत प्रेमानंद जी महाराज का विवादित बयान वायरल, महिलाओं को लेकर अपमानजनक टिप्पणी पर यूपी के मंत्री ने कही ये बात 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में इन दिनों महिलाओं को लेकर विवादित बयान बाजी जारी हैं। अभी कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयान को लेकर विवाद थमा नहीं था कि अब मथुरा के प्रसिद्ध हिंदू संत प्रेमानंद महाराज का एक बयान विवाद का विषय बना गया है। बता दें कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने लड़कियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

वायरल वीडियो में प्रेमानंद जी महाराज ने कहा, "आज के समय में 100 में से केवल 2-4 लड़कियां ही पवित्र बची हैं।" उनके इस बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है और इसे महिलाओं के सम्मान के खिलाफ बताया जा रहा है।  

आपको बता दें कि मथुरा के संत महाराज काफी फेमस हैं उनके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी फॉलो भी किये जाते हैं। इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेटर विराट और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी उनसे मिलने पहुंचे थे। प्रेमानंद महाराज आज की युवा पीढ़ी के चरित्र पर प्रश्नचिन्ह लगाए हैं। प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि अगर कोई युवक 4 लड़कियों से संबंध बनाता है, तो वह अपनी पत्नी से संतुष्ट नहीं रह पाएगा, क्योंकि उसे व्यभिचार की आदत लग चुकी होती है। महाराज आगे कहते हैं कि 100 में से मुश्किल से दो-चार कन्याएं ही ऐसी होती हैं जो पवित्र जीवन जीकर किसी एक पुरुष को समर्पित होती हैं। उनके इस बयान से सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। 

यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने दी अपनी प्रतिक्रिया

अब उनके इस बयान पर यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज के बयान को सिरे से नाकारा हैं। उनका कहना हैं कि 'हम उनकी बातों से सहमत नहीं है क्योकि आज आधी आबादी महिलाओं की हैं इतना ही नहीं भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बैठी हैं। राजभर आगे कहते हैं कि भारत की प्रधानमंत्री दिवगंत इंदिरा गाँधी रही थी और तो और मायावती जो कि उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही थी।  

ये भी पढ़े : प्रयागराज और विन्ध्यांचल मण्डल जनप्रतिनिधियों के साथ सीएम योगी ने की बैठक, प्रस्ताव-कार्य योजना की समीक्षा

संबंधित समाचार