बीमार पड़ा "स्वास्थ्य" केंद्र! SDM ने मरीज बनकर खोली पोल, बोले- “यहां तो खामियां ही खामियां हैं”
लाइन में लगकर पर्ची कटवाई, डॉक्टर के सामने खड़े होकर बताई बीमारी, सरकारी के साथ लिखीं प्राइवेट दवाएं
प्रयागराज, अमृत विचार : कोरांव के एसडीएम संदीप कुमार तिवारी ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण नहीं, जमीनी हकीकत जानने का प्रयोग किया। उन्होंने अफसर के बजाय एक आम मरीज बनकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर पर्ची कटवाई, लाइन में खड़े हुए और डॉक्टर से अपनी 'बीमारी' बताई। इस दौरान न सिर्फ सरकारी बल्कि प्राइवेट दवाएं भी लिखी गईं, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर सवाल खड़े हो गए हैं।
बदहाल व्यवस्था का पर्दाफाश : एसडीएम जब अपनी सरकारी गाड़ी बाहर खड़ी करके आम आदमी की तरह अस्पताल में दाखिल हुए, तो उन्हें जो दिखा, वह बेहद चौंकाने वाला था। ये सभी वास्तविकताएं कैमरे में नहीं, उनकी आंखों में दर्ज हो गईं। एसडीएम ने दो टूक कहा-"यहां कहने लायक कुछ भी ठीक नहीं है, यहां तो खामियां ही खामियां हैं।"
🔴 गंदे शौचालय
🔴 टूटी कुर्सियां
🔴 औषधि भंडार में लटकता ताला
🔴 जरूरी दवाओं का अभाव
🔴 डॉक्टरों की ढीली हाजिरी
सिर्फ अस्पताल ही नहीं, खाद की किल्लत भी देखी : एसडीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा सिंचाई विभाग और साधन सहकारी समिति का भी निरीक्षण किया, जहां खाद की भारी कमी की समस्या सामने आई। उन्होंने अफसरों को सख्त निर्देश दिए कि किसानों की जरूरतों की अनदेखी न हो।
जवाबदेही तय होगी, कार्रवाई तय : निरीक्षण के बाद एसडीएम संदीप तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र की लचर व्यवस्था पर जल्द ही कड़ा एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से स्पष्टीकरण भी मांगा है और रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को सौंपने की बात कही है।
यह भी पढ़ें:- प्रतापगढ़: एक ही रात चार मुठभेड़ें, 6 बदमाश दबोचे गए, 5 को लगी गोली
