बाराबंकी में फांसी से लटकी मिली विवाहिता, दहेज न मिलने पर हत्या का आरोप
बाराबंकी: अमृत विचार। संदिग्ध हालात में एक विवाहिता अपनी ससुराल में फांसी के फंदे से लटकी मिली। पति नाराज होकर फांसी लगाने की बात कह रहा तो मायके पक्ष ने दहेज न मिलने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि फंदे से लटकती विवाहिता के पैर जमीन पर लगते मिले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम अमेरा निवासी नान्हू की पुत्री पिंकी 27 का विवाह करीब तीन साल पहले ग्राम सिंगहा निवासी पिंकेश वर्मा के साथ हुआ था। मंगलवार को तड़के पिंकेश ने अपने ससुर को मोबाइल पर बताया कि उसकी पत्नी पिंकी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह खबर सुनकर बेहाल हुए पिता नान्हू अन्य लोगों के साथ पुत्री की ससुराल पहुंचे। उनकी सूचना पर थाना पुलिस भी आ गई।
मौके पर देखा गया कि फंदे से लटक रही पिंकी के पैर जमीन से लग रहे थे। इसी बीच पिता ने आरोप लगाया कि ससुराल में दहेज कम मिलने पर उनकी पुत्री को फांसी के फंदे से लटका दिया गया है। एक दिन पूर्व शाम को ससुरालियों ने उसके साथ झगड़ा किया था। पुलिस ने शव उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं उसे पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।
बहू की पिटाई कर जहर पिलाने का आरोप, गंभीर
दहेज की मांग न पूरी होने पर एक विवाहिता की पिटाई कर दी गई। आरोप यह भी कि ससुराल वालों ने उसे कीटनाशक पिला दिया, परिजन उसे लोहिया अस्तपाल लेकर गए। जहां विवाहिता की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के ग्राम लालापुर मजरे पिपरौली निवासी केशवराम वर्मा की पुत्री गुड़िया की शादी लगभग चार वर्ष पूर्व सर्वेश कुमार पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम देवखरिया थाना फतेहपुर के साथ हुई थी।
पिता का आरोप है कि 24 जुलाई को शाम गुड़िया के पति सर्वेश कुमार, उसकी बहन मीरा उर्फ रीमा वर्मा तथा रिश्तेदार नरेन्द्र ने मिलकर दहेज में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर गुड़िया के साथ गाली-गलौज कर बुरी तरह मारपीट की। आरोप यह भी कि आरोपितों ने जबरन खेतों में डालने वाली जहरीली खरपतवारनाशक दवा "पैराक्वाट" पिला दी।
परिजनों को सूचना मिलने पर वह तत्काल मौके पर पहुंचे और गुड़िया को जिला अस्पताल ले गए, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ स्थित लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़िता की हालत नाजुक बताई जा रही है। पीड़िता के पिता केशवराम वर्मा ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ये भी पढ़े : शुभांशु शुक्ला के लखनऊ आगमन की तैयारियां शुरू, 17 से पहले बन जाएगी आवास तक सड़क और नाली
