बाराबंकी में किसान पथ पर खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, चालक की मौत, दो गंभीर
टायर बदलते वक्त हुआ हादसा, मौके पर मची अफरा-तफरी, घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी
बाराबंकी, अमृत विचार : मंगलवार सुबह किसान पथ पर सैहारा पुल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक ट्रक पंचर हो जाने के कारण सड़क किनारे खड़ा था और चालक अपने सहयोगियों के साथ टायर बदल रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे की भयावहता देख दहले लोग : हादसा मंगलवार सुबह करीब 4:30 बजे हुआ। खड़े ट्रक में टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। हादसे में घायल लोगों की पहचान हुई है। जिसमें शाहजहांपुर जनपद के रोजा थाना अंतर्गत अहमदपुर नमाजपुर निवासी संदीप सिंह और शैलेंद्र सिंह, लखीमपुर जनपद के मोहम्मदी थाना अंतर्गत रिक्शा निवासी प्रतिपाल सिंह के रुप में हुई है। इन तीनों को ज़रिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने संदीप सिंह को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो घायलों का इलाज चल रहा है और हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू किया राहत कार्य : मती चौकी प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। दुर्घटना करने वाले ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि “मामले की जांच की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।”
यह भी पढ़ें:-बीमार पड़ा "स्वास्थ्य" केंद्र! SDM ने मरीज बनकर खोली पोल, बोले- “यहां तो खामियां ही खामियां हैं”
