Good Bye in My Life... मेटा के अलर्ट पर 19 मिनट में पहुंची पुलिस, बचाई छात्रा की जान, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ/गोरखपुर। गोरखपुर में मेटा के अलर्ट और उतनी ही तेजी से पुलिस कार्रवाई के चलते एक छात्रा की जान बचा ली गयी। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को गोरखपुर के थाना बेलघाट निवासी छात्रा (18) ने पंखे में दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर फंदे को गले में डालने की फोटो “गुड बाय इन माय लाइफ” टेक्स्ट लिखकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। 

पोस्ट के संबंध में मेटा कंपनी की तरफ से मुख्यालय पुलिस महानिदेशक स्थित सोशल मीडिया सेन्टर को ई-मेल के जरिए अलर्ट प्राप्त हुआ। जिसका तत्काल संज्ञान लेकर उच्चाधिकारियों को संज्ञानित कराया गया। पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण द्वारा उक्त एलर्ट पर तत्काल कार्यवाही का निर्देश किया गया।

मेटा कम्पनी द्वारा भेजे गये अलर्ट का संज्ञान लेकर मुख्यालय की सोशल मीडिया सेन्टर द्वारा प्राप्त अलर्ट में उपलब्ध कराये गये मोबाइल नम्बर के आधार पर तत्काल छात्रा की लोकेशन की जानकारी करके जनपद गोरखपुर को प्रकरण से अवगत कराया गया। 

मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना और लोकेशन पर थाना बेलघाट के महिला आरक्षी के मात्र 19 मिनट के अन्तराल में छात्रा के घर पहुंच गए और परिजनों से तत्काल छात्रा के सम्बन्ध में जानकारी कर, परिजनों को साथ लेकर छात्रा के पास पहुंचे और छात्रा के गले से फन्दा निकाल कर उसे नीचे उतारा गया। 

उप निरीक्षक मय महिला आरक्षी द्वारा परिजनों के सहयोग से छात्रा का अविलम्ब प्राथमिक उपचार किया गया। छात्रा के सामान्य होने पर पुलिसकर्मियों द्वारा जानकारी करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह कक्षा 12 की छात्रा है, कुछ समय पूर्व उसके ब्वॉयफ्रेंड से झगड़ा हुआ और अब उसका ब्वॉयफ्रेंड उससे बात नहीं कर रहा है। 

इसी कारण छात्रा द्वारा मानसिक रूप से परेशान होकर भावावेश में आकर आत्महत्या करने के उद्देश्य से ऐसा कदम उठाया गया था। स्थानीय पुलिस द्वारा समय से पहुँच कर युवती को आत्महत्या करने से रोका गया एवं काउन्सलिंग की गयी, जिस पर युवती द्वारा भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का आश्वासन दिया गया। 

संबंधित समाचार