KGMU में फिर गार्ड की दबंगई: बहन की सर्जरी कराने आए भाई को पीटा,  धक्का देकर गिराया, देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) के यूरोलॉजी विभाग में एक बार फिर गार्ड की दबंगई का मामला सामने आया है। 

घटना रविवार की बताई जा रही है। लखीमपुर खीरी से अपनी बहन की सर्जरी के लिए आए साजिद नाम के एक तीमारदार के साथ गार्ड ने मारपीट की। इतना ही नहीं उसे टॉयलेट के पास धक्का देकर गिरा दिया। इस घटना से सहमे पीड़ित साजिद को देखकर एक डॉक्टर ने गार्ड को फटकार लगाई।

पीड़ित की बात, उसी की जुबानी: क्या थी पूरी घटना?


साजिद ने बताया कि उनकी बहन की किडनी में पथरी की सर्जरी के लिए बीते शुक्रवार को KGMU के यूरोलॉजी वार्ड में भर्ती कराया गया था। सोमवार को ऑपेरशन का समय मिला था। 

शनिवार को साजिद अपनी बहन के पास थे। इस दौरान उन्हें वॉशरूम जाना था, लेकिन टॉयलेट में साफ-सफाई चल रही थी। साजिद ने सफाईकर्मी के कहने पर गैलरी में इंतजार किया। उसी समय एक गार्ड ने उन्हें बुलाया, लेकिन साजिद ने पोछा सूखने तक दो मिनट रुकने की बात कही। इस बात से नाराज गार्ड ने साजिद के पास आकर मारपीट शुरू कर दी और उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। 

साजिद ने कहा, "मैं बाहरी जिले से हूं, बहन का इलाज कराने आया हूं। ऐसी घटना से मैं हैरान हूं। अगर मेरे साथ ऐसा हुआ, तो दूसरों के साथ भी हो सकता है।

पहले भी हो चुकीं हैं घटनाएं 

KGMU में गार्ड्स द्वारा तीमारदारों के साथ मारपीट का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले जून माह में ट्रॉमा सेंटर में एक बहन ने अपने भाई के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए गार्ड पर मार्टपीट का आरोप लगाया था।

कार्रवाई की मांग

साजिद ने कहा कि गार्ड्स का रवैया मरीजों और तीमारदारों के प्रति बेहद आक्रामक है। उन्होंने मांग की कि ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई और इसका शिकार न बने। KGMU प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।यह घटना एक बार फिर KGMU में मरीजों और तीमारदारों की सुरक्षा पर सवाल उठाती है।

यह भी पढ़ेंः Census in UP: जहां व्यक्ति होगा, वहीं होगी गिनती, 1 फरवरी 2027 से शुरू होगी प्रक्रिया

संबंधित समाचार