शाहजहांपुर : वकीलों के सामने कान पकड़कर उठक-बैठक लगाने वाले एसडीएम रिंकू सिंह का ट्रांसफर

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर में वकीलों के सामने कान पकड़कर उठक-बैठक लगाने वाले  IAS अधिकारी रिंकू सिंह से तीन दिन के अंदर एसडीएम का पद छिन गया। शासन ने उन्हें ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट के पद से हटाकर लखनऊ में राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया है। रिंकू सिंह के तबादले की खबर ऐसे समय आई है, जब वकीलों के धरनास्थल पर उठक-बैठक लगाते एसडीएम के वीडिया सोशल मीडिया पर छाया है। 

एक आईएएस अधिकारी, जोकि एसडीएम पद पर तैनात हैं-उनका इस तरह उठक-बैठक लगाना, राज्य की ब्यूरोक्रेसी नहीं बल्कि आम लोगों को भी हैरान कर गया। 

शाहजहांपुर में वकीलों और एसडीएम के बीच ये विवाद तब शुरू हुआ था, जब उन्होंने खुले में पेशाब कर रहे एक मुंशी से उठक-बैठक लगवा दी थी। एसडीएम के इस बर्ताव से वकील भड़क गए और उन्होंने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। 

वकीलों ने तहसील परिसर में गंदगी का मुद्दा उठाया। बोले-यहां बेहिसाब गंदगी है। इस हालत में वकील कहां जाएं। वकीलों का आक्रोश और मांगें देखकर एसडीएम रिंकू सिंह उनके धरनास्थल पर पहुंचे। 

पहले तो उन्होंने वकीलों के प्रति थोड़ा सख्त रुख अपनाने की कोशिश की। लेकिन बाद में वह कान पकड़कर खुद ही उठा-बैठक कर लगे। उठा-बैठक लगाने के बाद एसडीएम ने माइक पर वकीलों को संबोधित भी किया। हालांकि वकील एसडीएम को उठक-बैठक लगाने से रोकते भी रहे, लेकिन वह नहीं माने और लगातार बैठक लगाते रहे।

प्रदर्शनकारी वकीलों के साथ आम लोगों ने इस घटना का वीडियो शूट कर लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। एसडीएम के उठक-बैठक लगाने का वीडियो देखकर हर कोई दंग रह गया। अधिकारी भी दबी जुबान एसडीएम के बैठक लगाने की आलोचना करने लगे। इस बीच बुधवार को शासन ने एसडीएम का ट्रांसफर राजस्व परिषद में कर दिया।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: वकीलों के सामने एसडीएम साहब ने पकड़े कान और लगाई उठक-बैठक...जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार