पीएम आवास की पहली किस्त मिलते ही फरार हुई महिला, प्रेमी के साथ भागने की आशंका!
अमेठी, अमृत विचार : प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रथम किस्त प्राप्त होते ही एक महिला लाभार्थी के गायब हो जाने से अमेठी प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मामला जिले के अमेठी विकास खंड क्षेत्र के रेभा गांव का है, जहां की निवासी उतरा कुमारी को आवास योजना के तहत पात्र पाते हुए योजना की पहली किस्त ₹40,000 की धनराशि उसके बैंक खाते में स्थानांतरित की गई थी।
आवास की प्रगति का सत्यापन करने जब विभागीय टीम गांव पहुंची तो ज्ञात हुआ कि संबंधित महिला कई माह से घर पर नहीं है। ग्रामीणों के अनुसार, महिला का विवाह वर्ष 2013 में रामसजीवन नामक युवक से हुआ था, जिनकी कुछ वर्ष पूर्व बीमारी के चलते मृत्यु हो चुकी थी। पति की मृत्यु के पश्चात महिला को विधवा के रूप में आवास योजना में वरीयता प्राप्त हुई थी। सूत्रों की मानें तो महिला का गांव के ही एक युवक से प्रेम-प्रसंग था, जो अक्सर उसके घर आता-जाता देखा जाता था। ग्रामीणों ने एक बार उक्त युवक को पकड़कर पुलिस को भी सौंपा था, परंतु चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। अब आशंका व्यक्त की जा रही है कि महिला अपने तीन बच्चों सहित उसी युवक के साथ फरार हो गई है।
खंड विकास अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि लाभार्थी महिला के लापता होने की पुष्टि होने पर उसे नोटिस जारी कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस घटनाक्रम से योजना की निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। विभाग द्वारा अब सत्यापन प्रक्रियाओं को और अधिक कठोर एवं नियमित किए जाने पर विचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:- मोहब्बत... धोखा... और कत्ल! जिससे प्यार किया, उसी ने दी मौत
