मोहब्बत... धोखा... और कत्ल! जिससे प्यार किया, उसी ने दी मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

महिला कांस्टेबल विमलेश पाल की हत्या में पति निकला कातिल, फिल्मी स्टाइल में रची खौफनाक साजिश

बाराबंकी, अमृत विचार : उसने सिर्फ प्यार किया था...शादी भी की...सपने देखे कि एक दिन सब ठीक हो जाएगा, लेकिन जिसे अपना सब कुछ समझा, उसी ने एक सुनसान खेत में उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार हत्या कर दी। वह महिला आरक्षी थी, नाम था विमलेश पाल। 

कहानी की शुरुआत... मोहब्बत से हुई थी : वर्ष 2017 में विमलेश पाल की ज़िंदगी में आया इंद्रेश मौर्या। दोनों के बीच प्यार हुआ, लेकिन वक्त बीतने के साथ प्यार बोझ बनता गया। विमलेश शादी चाहती थी, लेकिन इंद्रेश पीछे हटने लगा। जब विमलेश ने दबाव बनाया, तो बात पुलिस स्टेशन तक पहुंच गई। कोतवाली नगर में रेप और धमकी का मुकदमा दर्ज हुआ। जेल जाने के डर से इंद्रेश ने दिल से नहीं बल्कि मजबूरी में विमलेश से शादी कर ली। आर्य समाज मंदिर में सात फेरे तो लिए, लेकिन शादी के बाद इंद्रेश विमलेश को अपनाने को तैयार नहीं हुआ। शादी के बाद झगड़े, आरोप, पैसों का लेन-देन, लोन, तनाव... और उनका रिश्ता धीरे-धीरे खतरनाक मोड़ पर आ गया। जिसके बाद इंद्रेश ने तय कर लिया अब बस... इससे पीछा छुड़ाना है... किसी भी कीमत पर।

विमलेश पाल का कातिल

फिल्मी स्टाइल में रची गई हत्या की साजिश : 27 जुलाई को इंद्रेश ने समीक्षा अधिकारी की परीक्षा का बहाना बनाया और लखनऊ आया। अपनी कार उठाई और निकल पड़ा विमलेश की तरफ। वह जानता था कि विमलेश कहां तैनात है, कब ड्यूटी पर होगी। उसने विमलेश को फोन किया और मिलने के लिए बुलाया। वह बिन्दौरा पुल के पास सुनसान खेत में पहुंची और वहीं, इंद्रेश ने महिला आरक्षी के सिर पर लोहे की रॉड से वार उसका काम तमाम कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद इंद्रेश चुपचाप कार में बैठा, लखनऊ और फिर सुल्तानपुर लौट गया।  दिखावा करता रहा और विमलेश के मोबाइल पर लगातार कॉल करता रहा...जैसे कुछ हुआ ही नहीं।

लेकिन कानून की नज़रें सब देख रही थीं। पुलिस ने डिजिटल इंटेलिजेंस और मैन्युअल ट्रैकिंग से लोकेशन पकड़ी और 31 जुलाई को भयारा रोड की एक प्लाईवुड फैक्ट्री के पास से इंद्रेश मौर्या को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड, विमलेश का पर्स और घटना में इस्तेमाल की गई कार बरामद की।  एसपी अर्पित विजयवर्गीय के मुताबिक, “इंद्रेश ने विमलेश से छुटकारा पाने के लिए पूरी साजिश रची। यह हत्या प्लानिंग के तहत की गई।”

कहानी खत्म... लेकिन सवाल बाकी हैं :  वो महिला जो कानून की रखवाली करती थी, अपनी ही ज़िंदगी की हिफाज़त नहीं कर सकी। क्या प्यार सचमुच इतना खतरनाक हो सकता है? या फिर ये एकतरफा रिश्ता कभी रिश्ते की शक्ल में था ही नहीं?

यह भी पढ़ें:- लोकसभा में बोले रवि किशन : कहीं छोटा समोसा महंगा, कहीं दाल तड़का 1000 रुपये! खाने की कीमतों पर बने सख्त कानून

 

 

संबंधित समाचार