Railway accident: कानपुर में भाऊपुर के पास पटरी से उतरी जनसाधारण एक्सप्रेस, यात्रियों में हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर और टूंडला के बीच शुक्रवार दोपहर मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया, और कुछ यात्री कोचों से नीचे कूद पड़े। हालांकि ट्रेन की गति धीमी होने से कोई हताहत नहीं हुआ। आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए।

रेलवे मेडिकल वैन को मौके पर भेजा गया, लेकिन किसी के हताहत या चोट नहीं आने की सूचना पर उसे पनकी में ही रोक दिया गया। बता दें कि ट्रेन संख्या 15269 साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस शुक्रवार को अपने निर्धारित समय 12:50 बजे के स्थान पर देर से 3:07 बजे सेंट्रल स्टेशन आई। यहां निर्धारित ठहराव के बाद निकली। 

दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर पनकी धाम रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ने पर भाऊपुर स्टेशन के आउटर के पास ही 4:12 बजे ट्रेन के इंजन से छठवां व सातवां कोच बेपटरी हो गया। उस समय ट्रेन की गति धीमी होने से बड़ा हादसा टल गया। एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को मौके पर भेजा जा रहा है। 

रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा, ‘‘अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक ट्रॉली कोच सहित दो डिब्बे लूप लाइन पर पटरी से उतर गए।’’ उन्होंने बताया कि इंजन के पांचवे और छठे डिब्बे शाम चार बजकर 20 मिनट पर भाऊपुर यार्ड में पटरी से उतर गए। मरम्मत का काम तुरंत शुरू कर दिया गया है और कानपुर से रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। अधिकारी ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे जोन के महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधक भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। 

संबंधित समाचार