बाराबंकी: गांव के समग्र विकास से साकार होगा विकसित भारत का संकल्प, बोले प्रभारी मंत्री सुरेश राही

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

निंदूरा/बाराबंकी, अमृत विचार। विकास खंड स्थित प्रेरणा पीजी कॉलेज में शुक्रवार को आकांक्षी ब्लॉक अंतर्गत संपूर्णता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री एवं कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही रहे, जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी, कुर्सी विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा और जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री सुरेश राही को राजकीय इंटर कॉलेज निंदूरा की छात्राओं द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व अतिथियों ने परिसर में लगी 'आकांक्षा हाट प्रदर्शनी' का अवलोकन किया। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता, महिला एवं बाल विकास, कृषि और ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं एवं नवाचारों को प्रदर्शित किया गया।

cats

प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने कहा कि ग्राम्य विकास को प्राथमिकता देते हुए सरकार अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिये कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा लिया गया विकसित भारत का संकल्प तभी साकार हो सकता है जब गांवों का समग्र विकास सुनिश्चित हो।

cats

उन्होंने महिलाओं की सशक्त भागीदारी को समावेशी विकास का आधार बताया। सम्मान समारोह के अंतर्गत आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम की प्राथमिकताओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किए करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय, उपजिलाधिकारी फतेहपुर कार्तिकेय सिंह व संबंधित अधिकारी, भाजपा पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार