Lucknow News: बिजली विभाग के बड़े-बड़े दावे, फिर भी उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा कनेक्शन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: पावर कारपोरेशन अधिकारियों की मनमनी कनेक्शन देने के पहले ही उपभोक्ताओं के फ्यूज उड़ा रही है। विभाग आवेदन करने के तीन दिन में बिजली कनेक्शन देने का दावा तो करता है, लेकिन उसका पालन नहीं किया जा रहा है। सैकड़ों उपभोक्ता आवेदन करने के बाद महीनों उपकेंद्रों के चक्कर लगा रहे हैं।

बिजनौर स्थित शारदानगर विस्तार के नटकुर गांव निवासी उमा शर्मा ने बताया कि मकान को बनवाने के लिए बिजली विभाग की ओर से बने एस्टीमेट को जमा करने के बाद टीसी कनेक्शन मिला। निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद टीसी कनेक्शन भी हट गया। इसके बाद स्थाई कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। इसका एप्लीकेशन नंबर जे 9763433501 है। आवेदन किए महीना निकल गया विभाग की ओर से हमें कनेक्शन देने में हीलाहवाली की जा रही है, जबकि कॉरपोरेशन की ओर से तीन दिन से लेकर सात दिन में सभी कार्रवाई कर उपभोक्ता को नया कनेक्शन जारी करने के लिए आदेश दिया गया है। बावजूद इसके महीना निकल गया, कनेक्शन नहीं मिला। इसके चलते पूरा परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। नए कनेक्शन के लिए आला अधिकारियों के साथ ऊर्जा मंत्री से गुहार लगाई है। इसी तरह सरोजनीनगर, चिनहट, गोमतीनगर विस्तार, बीकेटी, मोहनलालगंज, दुबग्गा, नादरगंज, इंटौजा, राजाजीपुरम, आशियाना, मडियांव, कानपुर रोड़, गुडंबा सहित राजधानी के अधिकांश पावर हाउस में नए कनेक्शन न मिलने की शिकायतों को लेकर उपभोक्ता चक्कर लगा रहे हैं। इसके बावजूद उपभोक्ता को सिवाय आश्वासन के समस्या का समाधान कोई नहीं कर रहा।

इस संबंध में मुख्य अभियंता सिसगोमती रजत जुनेजा ने कहा कि उपभोक्ताओं को विभाग की ओर से तय किए गए नियमों के तहत नया कनेक्शन अधिकारियों को जारी करने होंगे। जिन उपभोक्ताओं को कनेक्शन मिलने में समस्या हो रही है, वो शिकायत जरुर दर्ज कराए। मामले का संज्ञान में लेकर जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः BSNL काम ऐसा की हर कोई परेशान... बोले लोग- न तो डेटा चल रहा और न ही मिल रहा समाधान 

संबंधित समाचार