Bareilly : चोर समझकर भीड़ ने पीटा, हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाती रही युवती...'पुलिस बुला लो प्लीज'

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद लोग चोरों के खौफ में राह चलते किसी भी शख्स के साथ मारपीट करने से बाज नहीं आ रहे। चोरों से खुद की रखवाली का झंडा उठाए भीड़ ने अब नोएडा की एक लड़की को पीट दिया। युवती भीड़ के आगे बेबस नजर आई। उसने कई बार कहा कि वह चोर नहीं है, मगर भीड़ ने लाठी डंडों से उसकी पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर अब युवती का वीडियो वायरल हो गया।

मामला किला थाना क्षेत्र के बारादरी मोहल्ले का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर भीड़ एक युवती को घेरे दिख रही है। कहा जा रहा है कि युवती नोएडा से एक युवक के साथ आई थी। रात को लोगों ने उसको टहलते देखा तो चोर समझ लिया। युवती वीडियो में भी कहती दिख रही है कि वह पास में ही किसी के मकान में रुकी थी। 

भीड़ के आगे हाथ जोड़कर उसने कई बार कहा कि पुलिस को बुला दो। लेकिन भीड़ लड़की को पीटने पर आमादा थी। उधर किला थाना प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम के मुताबिक वीडियो की जांच कर रहे हैं। जिन लोगों ने लड़की के साथ मारपीट की है उनको चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। 

 

संबंधित समाचार