कानपुर: संपूर्ण समाधान दिवस 196 प्रकरण की सुनवाई, 15 का हुआ निस्तारण
कानपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सदर तहसील स्थित मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स के ऑडिटोरियम में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 196 प्रकरण आए जिसमें से 15 का मौके पर निस्तारण किया गया।
शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी प्रकरणों का निस्तारण 7 दिनों के अंदर किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रकरण का निस्तारण शासन की मंशानुरूप समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण किया जाए। इसकी मॉनिटरिंग वे स्वयं करेंगे।
जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की कोताही क्षम्य नहीं होगी। आने वाले शिकायतों में सर्वाधिक राजस्व विभाग से 53, पुलिस से 44, नगर निगम से 26, केस्को 08, बेसिक शिक्षा से 11, केडीए से 16, आपूर्ति से 09, समाज कल्याण से 4 व शेष प्रकरण अन्य विभागों से संबंधित हैं। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर अनुभव सिंह, सीएमओ डॉक्टर हरिदत्त नेमी सहित अधिकारी मौजूद थे।
पीड़ितों की समस्या का समाधान
- अर्चना सिंह पत्नी अशेष सिंह निवासी 1655 राजेन्द्र नगर नौबस्ता के प्रार्थना पत्र पर आराजी सं० 130 ग्राम कुरौना बहादुर नगर में दाखिल खारिज का कार्य पूरा कराया गया।
- हवलदार खान एवं सगीता, हरजाना बेगम ने राशन कार्ड में यूनिट बढाये की शिकायत की गई। जिला पूर्ति अधिकारी कानपुर नगर द्वारा तत्काल यूनिट बृद्धि कराई गई।
- राम सेवक वर्मा का राशन कार्ड नहीं था जिनका राशन कार्ड जारी किया गया।
- इस्किा सिंह पुत्री महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम मेहरबान सिंह का पुरवा का जाति प्रमाणपत्र जारी किया गया।
