लखीमपुर खीरी: नौ साल की बच्ची की रोडवेज बस से कुचलकर मौत
फरधान, अमृत विचार। पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर थाना फरधान क्षेत्र के गांव खजांचीपुरवा के पास दुकान पर सामान लेने जा रही एक नौ साल की बच्ची को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हादसा रविवार की सुबह करीब नौ बजे के आसपास हुआ। थाना फरधान क्षेत्र के गांव खजांचीपुरवा निवासी लखपति राम की नौ साल की बेटी लक्ष्मी दुकान पर घरेलू सामान लेने जा रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार जा रही शाहजहांपुर डिपो की रोडवेज बस ने उसे कुचल दिया, जिससे लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर मौके से भाग निकला।
दुर्घटना देख तमाम लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। मौत की खबर मिलते ही लक्ष्मी के घर में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग तमाम ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए। बच्ची का शव देख उनमें कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बस कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
