Lucknow News: किसानों को मानक से ज्यादा खाद बेचने पर 13 विक्रेताओं को नोटिस, जिला कृषि अधिकारी ने जांच के लिए बनाई टीम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। जिले में टॉप-20 के तहत जुलाई में पांच सहकारी समिति समेत 13 उर्वरक फर्मों ने 20 किसानों को 33 बोरी तक यूरिया बेच दी। बिक्री अधिक और संदिग्ध होने पर जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह ने समितियों और फर्मों को नोटिस जारी करके जांच के निर्देश दिए हैं।

जुलाई में बेची गई यूरिया की पोर्टल पर समीक्षा की गई। पाया कि एक माह में 20 किसानों को अधिकतम 33 बोरी तक यूरिया बेची गई। यह बिक्री पांच सहकारी समिति, तीन इफको केंद्र और पांच निजी विक्रेताओं द्वारा की गई। इनमें कई किसान ऐसे हैं जिन्होंने तीनों जगह से उर्वरक खरीदी है।

आखिर इतनी मात्रा में उर्वरक किस लिए खरीदी और कहां इस्तेमाल की इसकी स्थलीय जांच कराई जाएगी। संबंधित किसानों के बयान लिए जाएंगे। जांच में गड़बड़ी मिली तो लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। इस सम्बंध में समितियों के सचिव और विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जिले में 22,307 एमटी यूरिया की उपलब्धता

जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह ने मंगलवार को अपर जिला कृषि अधिकारी हर्षित त्रिपाठी के साथ यूरिया की समीक्षा की। बताया कि जनपद का अगस्त माह में 22 हजार एमटी यूरिया बिक्री का लक्ष्य है। इसके सापेक्ष 5 अगस्त तक 16,740 एमटी यूरिया बिक चुकी है।

वर्तमान में सभी 73 सरकारी समिति और 240 निजी दुकान व केंद्रों पर कुल 22,307 एमटी उर्वरक उपलब्ध है। इसके बाद भी कोई विक्रेता स्टॉक न होना या अधिक दाम लेता है तो उनके 7839882167 व एआर को-आपरेटिव के नंबर 63869 03337 पर शिकायत करें।

संबंधित समाचार