लखीमपुर खीरी: दुधवा के महावत इरशाद को मिलेगा गज गौरव सम्मान
पलिया कलां, अमृत विचार। दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया की दक्षिण सोनारीपुर रेंज में हाथियों की सेवा में रात- दिन लगे रहने वाले प्रमुख महावत इरशाद अली को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए व्याघ्र एवं हाथी परियोजना, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन भारत सरकार द्वारा गज गौरव सम्मान प्रदान किया जाएगा।
दुधवा टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक जगदीश आर ने बताया कि महावत इरशाद अली की नियुक्ति दुधवा टाइगर रिजर्व में 9 फरवरी 2014 को महावत पद पर हुई थी। तब से उनके द्वारा लगातार हाथियों की देखरेख, प्रशिक्षण, मॉनिटरिंग एवं पर्यटन संबंधी कार्यों में बेहतर योगदान दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त इनके द्वारा बाहरी जंगलों में अपनी मां से बिछड़कर अलग हुईं दो करि शावकों को भी यहां पूरे मनोयोग से पालपोष कर बड़ा किया जा रहा है।
जिनमें एक वर्ष 2018 में बिजनौर वनप्रभाग में हाथियों के दल में मौजूद अपनी मां से बिछड़ी तीन माह की दुर्गा और 2023 में नजीबाबाद ,बिजनौर वन प्रभाग में अपनी मां से अलग हुई 10 - 12 दिन की गौरी, जिसका अब मुख्यमंत्री ने अपने दुधवा भ्रमण के दौरान भवानी नाम रख दिया, इरशाद अली द्वारा ही पाल पोस कर पर्यटकों की सेवा के लिए तैयार किया जा रहा है । दुधवा उपनिदेशक जगदीश आर सहित सभी पार्क अधिकारियों व कर्मचारियों ने महावत इरशाद को 12 अगस्त 2025 को कोयंबटूर , तमिलनाडु में मिलने वाले गज गौरव सम्मान पर अत्यंत खुशी जताई है।
