E-Auction से खरीदें आवास विकास की सम्पत्तियां, 21 तक पंजीकरण का मौका
लखनऊ, अमृत विचार : आवास विकास की विभिन्न योजनाओं में ई नीलामी से आवासीय और व्यावसायिक सम्पत्तियां खरीदने का मौका है। इसके लिए 21 अगस्त तक निर्धारित टोकन धनराशि जमा करके ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे।
22 अगस्त को ई-नीलामी में भाग लेकर सम्पत्तियां प्राप्त कर सकते हैं। लखनऊ स्थित योजनाओं में 324 नग, कानपुर में 184 नग, आगरा में 108, गोरखपुर में 55, बरेली में 90, मेरठ में 143 और वाराणसी में 18 नग पूर्ण विकसित एवं रजिस्ट्री योग्य विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध हैं।
इसके अलावा अयोध्या की ग्रीनफील्ड टाउनशिप में इन्छुक निवेशकों के लिए
होटल, ग्रुप हाउसिंग, संस्थागत व नर्सिंग होम भूखंड उपलब्ध हैं। लखनऊ में प्रस्तावित आईटी सिटी भूखंड और गाजियाबाद में बड़े ग्रुप हाउसिंग भूखंड भी उपलब्ध हैं। इसके लिए परिषद की वेबसाइट यूपीएवीपी.इन पर लॉग-इन कर सकते हैं।
ये भी पढ़े : मिडिल क्लास के लिए LDA बनाएगा फ्लैट, निजी अपार्टमेंट की तरह होगा लुक व डिजाइन, कम होंगे दाम
