अगर पीएम चीन जा रहे हैं तो हमारे मुख्यमंत्री को भी साथ लेकर जाएं, क्योंकि.. अखिलेश ने ली CM योगी की चुटकी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर पीएम मोदी चीन जा रहे हैं तो उन्हें अपने साथ सीएम योगी को भी ले जाना चाहिए। 

सपा मुखिय ने गुरुवार को संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए योगी आदित्यनाथ पर हमेशा की तरह अपने ही अंदाज़ में चुटकी ली। उन्होंने कहा कि "अगर वो चीन जा रहे हैं तो हमारे मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) को भी साथ लेकर जाएं। क्योंकि वो नाम बदलने में माहिर हैं। हो सकता है वो चीन का भी नाम बदल दें। 

31 अगस्त को चीन दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

बता दें गलवान वैली में झड़प के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार चीन दौरे पर जा रहे हैं। उनका दो दिवसीय दौरा 31 अगस्त और 1 सितंबर को रहेगा। इस दौरान वो शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेंगे। अमेरिका के टैरिफ वॉर के बीच उनका ये दौरा बेहद अहम होने जा रहे हैं। 

संबंधित समाचार