लखनऊ में कक्षा आठ तक के स्कूल बंद, 37 जिलों में IMD का अलर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार सुबह से शुरू हुई बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी विशाख जी ने सभी बोर्डों के कक्ष एक से कक्षा आठ तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। हालांकि आदेश के निकलने में देरी की वजह से कई स्कूलों के बच्चे अभिभावकों संग स्कूल पहुंच गए थे। जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। वही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। 

जिलाधिकारी विशाख जी के स्तर से जारी आदेश में कहा गया है कि लखनऊ में विगत कुछ घण्टों से खराब मौसम एवं अतिवृष्टि से जलभराव एवं मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा के पूर्वानुमान के दृष्टिगत जनपद लखनऊ के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बोर्ड्स के प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 8 तक के समस्त राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/ निजी विद्यालयों एवं समस्त बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों में आज शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के 37 जिलों में आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से भारी वर्षा की संभावना जताई है।

इन जिलों में सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, संत रवि दास नगर, वाराणसी, ग़ाज़ीपुर, जौनपुर, बलिया, प्रतापगढ़, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, राय बरेली, अमेठी, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, आंबेडकर नगर, देवरिया, अयोध्या, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, महाराजगंज, श्रावस्ती, शाहजहाँपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत शामिल हैं। 

यह भी पढ़ेंः बाराबंकी में बड़ा हादसाः रोडवेज बस पर गिरा पेड़, 4 यात्रियों की मौत, कई घायल

संबंधित समाचार