SSC के दोषियों के सजा नहीं मिली तो देशभर में होगा आंदोलन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) परीक्षा घोटाले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करने की मांग की। इसे लेकर कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसीपी को सौंपा। 

लखनऊ दक्षिण जिले की संयोजक अंशिका सिंह ने कहा कि इस धांधली से देशभर के लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। एसएससी परीक्षा में जिस प्रकार से पेपर लीक, धांधली और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप सामने आए है, उससे न केवल छात्रों की मेहनत व्यर्थ गई है, बल्कि परीक्षा प्रणाली पर से विश्वास भी डगमगाया है।

विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने मांग की कि परीक्षा घोटाले की निष्पक्ष जांच हो सुप्रीम कोर्ट के किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश या स्वतंत्र एजेंसी द्वारा कराई जाए। दोषी अधिकारियों, दलालों और एजेंसियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। पुनः परीक्षा करवाई जाए और छात्रों पर कोई अतिरिक्त भार न डाला जाए। 

एसएससी जैसी परीक्षाओं की प्रक्रिया को पारदर्शी और आधुनिक तकनीकों से सुरक्षित किया जाए। एक राष्ट्रीय भर्ती आयोग का गठन हो, जो सभी केंद्रीय भर्तियों पर निगरानी रखे और जवाबदेही तय करे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कहा कि दोषियों को सजा नहीं दी जाती तो हम देशभर में लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। 

इस प्रदर्शन में अवध प्रांत की प्रान्त सह मंत्री, जिला संगठन मंत्री लखनऊ दक्षिण पुष्पा गौतम, प्रांत प्रतियोगी छात्र संयोजक उत्कर्ष अवस्थी, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष अमरप्रीत कौर, सिद्धांत सिंह, शांतिक सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े :बंद विद्यालय में सपा नेता ने चलायी PDA की पाठशाला, प्रधानाध्यापक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज