बंद विद्यालय में सपा नेता ने चलायी PDA की पाठशाला, प्रधानाध्यापक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: बेसिक शिक्षा विभाग की ओर कम छात्र संख्या का हवाला देकर विलय किए गए प्राथमिक विद्यालय उमरभारी में पीडीए पाठशाला चलाए जाने पर सपा नेता के खिलाफ सैरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गयी है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशुतोष मिश्रा ने सैरपुर थाने में तहरीर में विद्यालय की रसोइयां से जबरन ताला खुलवाकर उसमें पीडीए पाठशाला चलाने का आरोप लगाया है।

प्रधानाध्यापक आशुतोष मिश्रा ने तहरीर में कहा है कि एक जुलाई को विद्यालय का विलय करीब के ही बढ़ौली गांव में कर दिया गया। विद्यालय परसिर की दो चाभियां हैं। एक चाभी उनके पास, जबकि दूसरी विद्यालय परिसर में रसोइयां मालती के पास रहती हैं। मालती ही वहां साफ-सफाई का काम देखती हैं।

कुछ दिन पहले सपा नेता पूजा शुक्ला ने विद्यालय का ताला तोड़कर परिसर में पीडीए पाठशाला चलाई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसकी सूचना प्रधानाध्यापक ने उच्चाधिकारियों को दी। इस पर घटना में शामिल लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए गए।

प्रधानाध्यापक ने कहा कि उमरभारी प्राथमिक विद्यालय में पूजा शुक्ला ने जबरन घुसकर विद्यालय का संचालन किया और उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित किया। एसीपी बीकेटी अमोल मुरकुट का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़े : पुरानी पेंशन व सेवा सुरक्षा की बहाली को लेकर माध्यमिक शिक्षकों ने दिया धरना, प्रधानाचार्य की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा व साक्षात्कार की मांग

संबंधित समाचार