मुरादाबाद : रक्षाबंधन पर बहनों की पहली पसंद अमेरिकन डायमंड राखी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

स्पिनर, लाइट और ब्रेसलेट राखियों की भी खूब मांग, बाजार में हर बजट के अनुसार राखियां उपलब्ध

मुरादाबाद, अमृत विचार। रक्षाबंधन कल है और बाजार उत्सव के रंग में पूरी तरह रंग चुके हैं। बाजार में जोश, उमंग और भाई-बहन के रिश्ते की मिठास हर चेहरे पर नजर आ रही है। भाई-बहन के प्यार का प्रतीक राखी की खरीदारी को लेकर भारी भीड़ उमड़ रही है। बहनें अपने भाइयों की कलाई सजाने के लिए रंग-बिरंगी और आकर्षक राखियों की तलाश में जुटी हैं।

मंडी चौक, टाउन हॉल, बुध बाजार, गंज में दुकानों पर हर तरह की राखियां बिक रहीं हैं। फैंसी, पारंपरिक, ट्रेंडी और बच्चों की पसंद की कार्टून राखियां उपलब्ध हैं। टाउन हॉल पर विक्रेता गोपाल ने बताया कि लाइट वाली राखियां 20 से 150 रुपये, फैंसी धागों की राखी 10 से 50 रुपये, लुबां राखी 10 से 120 रुपये, कड़ा राखी 60 से 170 रुपये और ब्रेसलेट राखी 30 से 110 रुपये तक बिक रही हैं। वहीं स्पिनर राखी 260 रुपये की है जो खास तौर पर युवाओं को पसंद आ रही हैं। मंडी चौक में राखी विक्रेता नीरज गुप्ता के मुताबिक, इस बार अमेरिकन डायमंड राखी महिलाओं की पहली पसंद बनकर उभरी है। ये खास राखियां दिल्ली से मंगवाई गई हैं। इनकी कीमत 150 रुपये से 500 रुपये तक है। उन्होंने बताया कि इन राखियों में जड़े छोटे-छोटे डायमंड असली जैसे नजर आते हैं, जो इसे खास और आकर्षक बनाते हैं। त्योहार के चलते बाजारों में मेले जैसा माहौल है। बच्चे कार्टून और लाइट वाली राखियों को देखकर उत्साहित हो रहे हैं तो वहीं महिलाएं नई डिजाइन और ट्रेंड को देखते हुए राखियों का चुनाव कर रही हैं। दुकानदारों की मानें तो इस बार रक्षाबंधन पर ग्राहकों का उत्साह पिछले वर्षों के मुकाबले ज्यादा नजर आ रहा है।

आस्था से जुड़ी राखियों का बढ़ा आकर्षण
- खाटू श्याम जी की मूरत वाली राखी
- धनुष-बाण धारण किए प्रभु श्रीराम की राखी
- भगवान कृष्ण, हनुमान और शिव जी की मूरत वाली राखियां भी बाजार में उपलब्ध हैं।

संबंधित समाचार