लखीमपुर खीरी : प्रभारी मंत्री ने 700 बाढ़ प्रभावित परिवारों को दी राहत किट
कहा- आपदा की घड़ी में सरकार आपके साथ
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री लेकर उनके पास पहुंचे। इस दौरान विधायक योगेश वर्मा और डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। स्पर्श राजकीय दृष्टि बाधित बालिका इंटर कॉलेज, जगसड़ में आयोजित कार्यक्रम में जब 700 परिवारों को राशन किट सौंपी गईं, तो मानों बाढ़ की पीड़ा पर मरहम लग गया। मंत्री ने न केवल राहत पहुंचाई, बल्कि भरोसा भी दिया कि इस आपदा में सरकार हर जरूरतमंद के साथ चट्टान की तरह खड़ी है।
प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने जनसभा में कहा कि प्रदेश सरकार व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ बाढ़ को लेकर अत्यन्त संवेदनशील हैं। उन्होंने मौजूद ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि आपदा के दौरान प्रदेश सरकार, शासन व प्रशासन आपके साथ है। कहा कि जहां एक ओर केंद्र व प्रदेश सरकार आमजन के लिए अनेकों विकासपरक एवं जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास कर रही है वहीं दूसरी ओर किसी भी दैवीय आपदा के समय पीड़ित का दुख दर्द बांटने में भी पीछे नहीं है। कहा कि पीड़ित परिवारों का कुशल क्षेम जानने तथा जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जनपद भ्रमण पर आया हूं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आपदा के समय पीड़ितों की हरसंभव मदद करना सरकार की प्राथमिकता है। कहा कि बाढ़ से प्रभावित फसलों और मकानों का मुआवज़ा दिया जाएगा। विस्थापित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर सुविधाएं दी जा रही हैं। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग को पीएचसी-सीएचसी पर दवाएं और एंटीवेनम की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभावित गांवों में दवा वितरण व छिड़काव भी कराया जा रहा है।
प्रभारी मंत्री ने बांटी 700 राहत किट व लंच पैकेट
बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने विधायक योगेश वर्मा, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह व ब्लॉक प्रमुख पवन गुप्ता के साथ राहत किट और लंच पैकेट वितरित किए। उन्होंने ग्राम रेहरिया खुर्द, रेहरिया कला के प्रभावित परिवारों से संवाद कर उनका हाल जाना और भरोसा दिलाया कि सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है। हर संभव मदद प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी। कार्यक्रम में एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, एएसपी पवन गौतम, ब्लॉक प्रमुख पवन गुप्ता सहित एसडीएम (सदर) अश्विनी कुमार सिंह मौजूद रहे।
ये सामग्री होगी राहत किट में शामिल
राहत किट में लाई (2.5 किलो), चना (भुना व कच्चा दो-दो किलो), चीनी (1 किलो), बिस्कुट (10 पैकेट), माचिस व मोमबत्ती (प्रत्येक 1 पैकेट), नहाने का साबुन (2 अदद), 18 लीटर की ब्रांडेड बाल्टी (ढक्कनदार), त्रिपाल (12x10 फीट, न्यूनतम मोटाई 110 GSM), आटा-चावल (प्रत्येक 10 किलो), अरहर दाल (2 किलो), आलू (10 किलो), हल्दी (200 ग्राम), मिर्च पिसी (100 ग्राम), सब्जी मसाला (200 ग्राम), तेल (1 लीटर), नमक (1 किलो), सैनिटरी पैड (20 अदद), कपड़े धोने का साबुन (2 अदद), तौलिया (1), सूती कपड़ा (1 मीटर), डिस्पोजेबल बैग (20 अदद), मग (1 अदद), डेटाल/सेवलॉन (100 मि.ली.) जैसी जरूरी वस्तुएं।
