रामपुर : पटवाई के युवक ने रुद्रपुर में की आत्महत्या, किराये के मकान में रह रहा था युवक
पटवाई, अमृत विचार: पटवाई थाना क्षेत्र के रजौड़ा गाँव के निवासी संजीव पुत्र होरीलाल ने रुद्रपुर में अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।
परिजनों ने बताया कि संजीव पिछले दो सालों से रुद्रपुर में एक निजी कंपनी में काम कर रहा था। वह अपनी पत्नी और बच्चों को भी अपने साथ ले गया था। बृहस्पतिवार की शाम, संजीव ने फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने रात में ही संजीव के परिजनों को घटना की जानकारी दी। खबर सुनते ही परिजन तुरंत रुद्रपुर पहुँचे। अपने बेटे का शव देखकर उनका रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि करीब पांच साल पहले हल्द्वानी की एक लड़की से संजीव ने लव मैरिज की थी। उसके दो छोटे बेटे हैं, जिनकी उम्र चार साल और दो साल है। घटना के कारण का कोई कारण नहीं पता चला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
