छोटे किसान भी उगाएंगे बेमौसम सब्जियां: गुणवत्तायुक्त के साथ बढ़ेगी पैदावार, कर सकेंगे फूलों की खेती
लखनऊ, अमृत विचार : बेमौसम सब्जियां उगाने के लिए लाखों रुपये का ग्रीन हाउस लगाना आसान हो गया है। किसान बैंक से ऋण लेकर सिर्फ तीन फीसद ब्याज पर इस प्रोजेक्ट को अपने खेतों पर उतार सकते हैं। इसमें शेष छह फीसद ब्याज केंद्र व राज्य सरकार मिलकर वहन करेगी। इसका फायदा छोटे किसानों को मिलेगा, जिनकी पहुंच से ग्रीन हाउस दूर है।
उपनिदेशक उद्यान डॉ. डीके वर्मा ने बताया कि 2 हजार से 2500 वर्ग मीटर का ग्रीन हाउस लगाने पर 25 लाख रुपये लागत आती है। पूरी धनराशि लगाने पर केंद्र की कृषि अवसंरचना निधि से 50 फीसद अनुदान मिलता है, लेकिन छोटे किसान आधी धनराशि 12.50 लाख रुपये भी जुटा नहीं पाते हैं।
इस वजह से वह नई तकनीक अपना नहीं पाते हैं। अब ऐसे किसान बैंक से ऋण लेकर ग्रीन हाउस बना सकते हैं। अपने अनुसार जो भी धनराशि बैंक से लगेंगे उस पर नौ फीसद की बजाय तीन फीसद ही ब्याज देना होगा। यह योजना लागू होते ही जिले में जून और जुलाई तक सबसे ज्यादा आवेदन आए हैं। इनमें 25 हजार वर्गमीटर में 10 ग्रीन हाउस स्वीकृत किए हैं। शेष आवेदन सत्यापित कर रहे हैं।
सब्जियों की गुणवत्ता और उत्पादकता सुधरी
जिले में ग्रीन हाउस का चलन तेजी से बढ़ा है। डेढ़ लाख वर्म मीटर से अधिक क्षेत्रफल में यह प्रोजेक्ट किसानों ने लगाए हैं। इससे तैयार सब्जियों की गुणवत्ता में सुधार आया है तो पैदावार भी प्रति वर्ष बढ़ी है। खासबात यह है कि किसान रबी की सब्जियां खरीफ में और खरीफ की रबी में उगाते हैं। इनमें भिंडी, मिर्च, शिमला मिर्च, बैगन का निर्यात करते हैं। इसके अलावा जरबेरा और गुलाब के फूलों की खेती करते हैं।
प्राकृतिक रूप से रहती ठंडक और नमी
ग्रीन हाउस की संरचना टेंट नुमा होती है। यह चारों तरफ मैट से ढका होता है। इससे धूप, बारिश, आंधी विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है। अंदर लगे उपकरण रबी और खरीफ के अनुसार तापमान बनाते और नियंत्रित रखते हैं। अंदर लगे सब्जियों व फूलों के पौधों को प्राकृतिक हवा और नमी मिलती है।
ग्रीन हाउस से ये फायदे
- बेहतर फसल की गुणवत्ता
- ऑफ-सीजन उत्पादन
- कीट व रोग नहीं लगते
- रोग रहित व गुणवत्तायुक्त फसल
- बिजली व पानी की बचत
- रासायनिक उपयोग में कमी
- पौधों का तेजी से विकास व उपज में वृद्धि
ये भी पढ़े : लखनऊ में अलग-अलग जगहों पर मनाया जा रहा रक्षाबंधन का पर्व, सामने आई तस्वीर
