Bareilly: रक्षाबंधन की शहर में दिखी धूम...जेल में भी बंदी भाईयों को बहनों ने बांधी राखी
बरेली, अमृत विचार। भाई-बहन के पावन पर्व पर शनिवार को हर तरफ शहर में लोगों का रेला दिखाई दिया। रोडवेज से लेकर बरेली जंक्शन तक लोगों की भीड़ नजर आई। जेल में बंद अपने कैदी भाईयों को बहनें राखी बांधने पहुंची। केंद्रीय कारागार-2 में रक्षाबंधन को लेकर जेल प्रशासन की तरफ से विशेष तैयारियां की गईं थीं।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि रक्षाबंधन के मौके पर जेल में बंदियों को राखी बांधने आने वाली बहनों के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। जेल के बाहर मेडिकल टीम मुस्तैदी के साथ तैनात है। जिसमें प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई है। टेंट व छत के नीचे बैठने के इंतजाम के साथ-साथ पीने के पानी आदि की व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि सुबह से ही बहने बंदी कैदियों को राखी बांधने के लिए आ रहीं थीं।
मुफ्त यात्रा के दावे धड़ाम
रक्षाबंधन पर बहनों को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा के परिवहन निगम के दावे धड़ाम हो गए। शहर की सड़कों पर जहां वाहनों की कतार लगी थी। वहीं, दोपहर के समय सैटेलाइट बस स्टैंड और पुराने बस अड्डे पर बसों में आलम यह था कि पांच मिनट में ही सभी बसों की सीटें फुल हो जा रही थीं। ऐसे में जहां यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। वहीं, निजी वाहनों ने इसका फायदा उठाते हुए मनमाना किराया वसूला।
