लाल-नीली बत्ती लगी एसयूवी शहर भर में दौड़ा रहे थे छात्र, पुलिस ने गाड़ी का किया चालान मालिक से पूछताछ

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: एसयूवी कार पर पुलिस लाइट और शीशे पर डीसीपी एलओ लिखवाकर छात्र सड़क पर फर्राटा भरने लगा। शहर में गाड़ी घूमती रही लेकिन पुलिस अंजान रही। जिलाधिकारी कार्यालय के सामने हिंदी संस्थान के बगल में चाय की दुकान पर रौब गांठ रहे कार सवारों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। संज्ञान लेते हुए हजरतगंज पुलिस ने कार सवारों को धर दबोचा।

कार सवारों ने पकड़े जाने पर माॅफी मांगने लगे। पुलिस ने परिजन को कोतवाली बुलाया। जिसके बाद गाड़ी को सीज कर छात्रों को हिरासत में लेकर छोड़ दिया। कार सवार एक नामचीन स्कूल से 12वीं की पढ़ाई कर रहा है। एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि एसयूवी इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास रहने वाले राम जी शुक्ला की है। 

उनका बेटा अपने कुछ दोस्तों के साथ कार से घूम रहा था। पूछताछ में छात्र ने बताया कि उसने रील बनाने के लिए ऑनलाइन बत्ती मंगवाई थी। इसके बाद कार पर डीसीपी एलओ लिखाया था। बत्ती लगाकर घूमने का उसका कोई और मकसद नहीं था।

ये भी पढ़े : गगनचुंबी इमारतों पर ‘सूर्यमुखी’ दुरुस्त करेगा सोलर सिस्टम, AKTU छात्रों ने बनाया AI युक्त रोबोटिक लाइनमैन

संबंधित समाचार