पीलीभीत : जलभराव से होकर चारपाई पर लेटाकर मरीज ले गए परिजन

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र भेजकर उठाई मांग

बीसलपुर, अमृत विचार: ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम दुबहा में विकास विभाग की लापरवाही के चलते गांव की सड़क दुरुस्त नहीं है। जलभराव के चलते के मरीजों को अस्पताल ले जाने में भी दिक्कत आ रही है। चारपाई पर लेटाकर मार्ग पर भरे गंदे पानी से होकर लोग गुजरे और मामला तूल पकड़ गया। इसके वीडियो फोटो भी वायरल हो गए। जिससे खलबली मच गई है। ग्रामीणों में विकास विभाग के खिलाफ रोष है। मुख्यमंत्री से भी शिकायत की गई है।

विकासखंड क्षेत्र की ग्राम अहिरवाड़ा के मजरा दुबहा गांव में सड़कों की स्थिति अत्यधिक दयनीय है। मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे में बारिश का पानी भर चुका है। जिसके बाद मार्ग का पता ही नहीं चलता। ऐसी स्थिति में गांव में बीमार होने वाले लोगों को ग्रामीण गांव तक एंबुलेंस न पहुंचने के कारण मरीज को रविवार सुबह चारपाई पर लेटाकर क्लीनिक तक ले जाना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है उन्होंने प्रधान और बीडीओ से कई बार सड़क को बनवाने की मांग उठाई लेकिन ध्यान नहीं दिया। मरीज को चारपाई पर ले जाने का वीडियो रविवार को वायरल होने के बाद खलबली मच गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजकर कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत करने वालों में दिनेश कुमार, गया सिंह, ऋषिपाल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, हरपाल सिंह, रघुवर सिंह, राजेंद्र पाल सिंह आदि थे।

संबंधित समाचार