अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर अयोध्या में अभ्यर्थियों का होगा एग्जाम, इन जिलों के युवा लेंगे हिस्सा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ/अयोध्या। सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) अमेठी द्वारा अयोध्या के डोगरा रेजिमेंटल ग्राउंड में 11 अगस्त को आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी के लिए उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर और महाराजगंज जिलों के अभ्यर्थियों ने रैली में भाग लिया। 

सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि इस रैली में कुल 1229 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 1075 अभ्यर्थी रैली में शामिल हुए। 12 अगस्त को उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर और कुशीनगर जिलों के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) श्रेणी के लिए रैली आयोजित की जाएगी। 

इस दौरान अभ्यर्थियों को शारीरिक फिटनेस परीक्षण से गुजरना पड़ा, जिसमें 1.6 किलोमीटर दौड़, जिग-जैग संतुलन, डिच जंप और चिन-अप्स शामिल थे, जिसके बाद शारीरिक माप और दस्तावेज सत्यापन किया गया। अभ्यर्थियों को सलाह दी गयी कि वे सतर्क रहें और दलालों के झांसे में न आयें। सेना में चयन पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी है, जिसका उद्देश्य सशस्त्र बलों के लिए उपयुक्त सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों का चयन करना है। 

ये भी पढ़े : UP Monsoon Session : मानसून सत्र के पहले दिन ही सदन में हंगामा, सपा कार्यकर्ताओ ने की नारेबाज़ी

 

संबंधित समाचार