UP Monsoon Session : मानसून सत्र के पहले दिन ही सदन में हंगामा, सपा कार्यकर्ताओ ने की नारेबाज़ी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार को शुरू होते ही सदन में सपा सदस्य नारेबाजी और हंगामा करते रहे। हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया। बाद में फिर सदन की कार्यवाही सुचारू ढंग से शुरू हुई। विगत दिनों नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के गोरखपुर दौरे के दौरान नेता प्रतिपक्ष के अपमान का मुद्दा बनाकर गुस्साए सपा विधायक नारेबाजी की जिसके बाद सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित हो गई।
विधानसभा में विपक्ष को घेरते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर में विकास के लिए अतिक्रमण हटाकर सड़के बनाई जा रही हैं। सपा ने अपने समय में कोई कार्य विकास का नहीं किया है और कोई एजेंडा भी नहीं था बाबजूद इसके भाजपा सरकार के विकास का भी विरोध कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता विपक्ष गोरखपुर में राजनीति करने गए थे तब गोरखपुर के व्यापारियों ने आपका विरोध किया था।
स्थानीय व्यापारियों में गुंडा टैक्स की वसूली को लेकर जो भय था यह उसका विरोध था, इसी का खामियाजा आपको भुगतना पड़ा। मुख्यमंत्री के आरोपों का जवाब नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने दिया। उन्होंने कहा कि पूरे विषय की सरकार जांच करा ले और यदि वह दोषी हैं तो उन पर और कोई और दोषी है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इस पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यह कोई विषय ही नहीं है।
