पानी की किल्लत से जूझ रहा ग्रेटर नोएडा का इको विलेज, निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ की जमकर नारेबाजी  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित इको विलेज-1 सोसाइटी के निवासियों ने रात में पानी की सप्लाई न आने के विरोध में रविवार देर रात रोड जाम कर प्रदर्शन किया। सोसाइटी के लोगों ने सड़क पर उतरकर मेंटेनेंस और बिल्डर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। पुलिस के खिलाफ भी निवासियों ने जमकर रोष जताया। 

जिससे सड़कों पर कई घंटों वाहनों की लंबी-लंबी कतार लगी रही। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने निवासियों को समझा बूझा कर मामले को शांत कराया। उन्होंने कहा कि सोसाइटी के लोग पिछले कई दिन से पानी की किल्लत से जूझने को मजबूर हैं। उन्होंने शिकायत की कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लोगों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है।

ये भी पढ़े : रोजी की जंग में जीवन हार बैठा युवक, छत से गिरकर हुआ था घायल, 10वें दिन तोड़ा दम

संबंधित समाचार