विश्व हाथी दिवस: दुधवा नेशनल पार्क में 25 हाथियों ने उड़ाई दावत...गन्ना, गुड़, सेब, केला का महाभोज

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पलिया कलां, अमृत विचार। विश्व हाथी दिवस पर दुधवा नेशनल पार्क के 25 राजकीय हाथियों को सजाया गया। पसंदीदा भोजन गन्ना, गुड़ा, सेब, केला, कद्दू, लौकी, अनन्नास आदि फल और सब्जियों के महाभोज में हाथी शामिल हुए। जमकर दावत उड़ाई। वहीं, पशु चिकित्सक ने एक स्वास्थ्य शिविर लगाकर हाथियों के स्वास्थ्य का विधिवत परीक्षण भी किया। इसके अलावा गौरीफंटा सहित अन्य वन रेंजों में भी गोष्ठियां व अन्य जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग की दक्षिण सोनारीपुर रेंज सहित विभिन्न रेंजों में विश्व हाथी दिवस धूमधाम से मनाया गया। पशु चिकित्सक डॉ. मोहम्मद तलहा ने हेल्थ चेकअप कैंप लगाकर पालतू हाथियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। पश्चात दुधवा टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर जगदीश आर. सहित वन्यजीव प्रतिपालक दुधवा महावीर सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी दक्षिण सोनारीपुर सुरेंद्र कुमार, विश्व प्रकृति निधि के रोहित रवि आदि ने हाथियों को विशेष व्यंजन गुड़, चना ,लौकी, कद्दू ,गन्ना ,केला आदि खिलाकर उन्हें हाथ से सहलाया। इस बीच बिजनौर जंगल में अपनी मां से बिछड़ कर यहां पाली जा रहीं दो नन्हीं हथिनियां काफी किलोलें कर सभी का ध्यान आकर्षित करती रहीं। इसके अतिरिक्त दुधवा की गौरीफंटा वनरेंज सहित कई रेंजों में गोष्ठियां एवं अन्य जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं व अन्य को हाथियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
   
महावत इरशाद अली तमिलनाडु में आज होंगे सम्मानित
दुधवा के पालतू हाथियों के मुख्य प्रशिक्षक महावत इरशाद अली को आज व्याघ्र एवं हाथी परियोजना प्रभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन भारत सरकार द्वारा कोयंबटूर, तमिलनाडु में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में गज गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

अन्य महावतों का हेल्थ चेकअप कैंप 14 अगस्त को 
दुधवा टाइगर रिजर्व के 25 राजकीय हाथियों के महावतों का हेल्थ चेकअप कैंप 14 अगस्त को सीएचसी पलिया के चिकित्सकों द्वारा आयोजित किया जाएगा।

संबंधित समाचार