चैम्बर बंद कर वकीलों की कलमबंद हड़ताल, एसडीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : वरिष्ठ अधिवक्ता और एसडीएम कार्तिकेय सिंह के बीच 22 जुलाई को हुई कहासुनी के विरोध में बुधवार से वकीलों ने पूर्णत: कलमबंद हड़ताल शुरू कर दी। वकील अपने-अपने चैम्बर बंद कर एसडीएम कार्यालय के सामने जुटे और जोरदार नारेबाजी के साथ धरना दिया।

जानकारी के अनुसार, घटना के बाद से अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल लगातार उच्चाधिकारियों से मिल रहा था, लेकिन सोमवार को अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह के साथ हुई बैठक बेनतीजा रही। इसके बाद आमसभा में सर्वसम्मति से हड़ताल और धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। बुधवार सुबह से ही वकीलों की भीड़ एसडीएम कार्यालय के बाहर एकत्र होने लगी। विरोध के दौरान उपनिबंधक कार्यालय, स्टाम्प वेंडरों और बैनामा पंजीकरण का कार्य पूरी तरह ठप रहा।

अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि पूरा दिन धरना चलता रहा और किसी भी अधिवक्ता ने निबंधन कार्यालय में कार्य नहीं किया। इस मौके पर महामंत्री रामलाल वर्मा, प्रदीप कुमार निगम, राजीव नयन तिवारी, ओम प्रकाश यादव, हरिनाम सिंह वर्मा समेत दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में नेपाल से आई 1.60 किलो स्मैक, ANTF ने तस्कर समेत माल पकड़ा

संबंधित समाचार