Lucknow News: मजदूर की मौत के मामले में फैक्ट्री मालिक समेत तीन पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज, फॉरेंसिक टीम ने की जांच

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के गुडंबा के पैकरामऊ स्थित फैक्टरी में मंगलवार को मजदूर ईश्वरदीन (40) की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में पुलिस ने फैक्ट्री मालिक दिलशाद समेत तीन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने यह कार्रवाई ईश्वरदीन की पत्नी छोटी की शिकायत पर की है। बुधवार को फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पड़ताल कर कुछ नमूने हासिल किए।

मूल रूप से सीतापुर के हमीरपुर निवासी ईश्वरदीन रेमिडीज अर्थिंग सिस्टम फैक्टरी में काम करता था। मंगलवार सुबह भी वह काम पर गए थे, जहां उनकी मौत हो गई थी। फैक्टरी में काम करने वाले अतुल ने घटना की जानकारी साले ईश्वरदीन की पत्नी छोटी व घरवालों को दी थी। छोटी का आरोप है कि फैक्ट्री मालिक दिलशाद के इशारे पर ठेकेदार मुख्तार ने पति की हत्या की थी।

आरोप था कि आरोपी पति का शव एंबुलेंस से ठिकाने लगाने जा रहे थे। इसी दौरान भतीजे अमित ने जबरी खुर्द गांव के पास एंबुलेंस रोक ली थी। जिसके बाद परिजन व गांव वाले शव लेकर फैक्टरी पहुंचे थे और हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया था। इंस्पेक्टर प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार