पुलिस के PRV वाहनों में रखी दवाएं एक्सपायर, UP112 के पुलिस उपायुक्त ने CMO को पत्र भेजकर मांगी मदद

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : हादसों में घायलों की मदद के लिए पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) में प्राथमिक इलाज के लिए रखीं जरूरी दवाएं एक्सपायर हो चुकी हैं। ऐसे में पुलिसकर्मियों को जरूरतमंदों की मदद पहुंचाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यूपी-112 के पुलिस उपयुक्त की ओर से सीएमओ को पत्र भेजकर सभी वाहनों में प्राथमिक इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं उपलब्ध कराने को कहा है।

लोगों की मदद के लिए यूपी-112 आपातकालीन सेवा संचालित हो रही है। सड़क हादसा, आग लगने आदि विषम परिस्थितिओं में 112 पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी जाती है। ऐसे प्रकरणों में पीआरवी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों मौके पर कम समय में पहुंचकर पीडितों की मदद करते हैं। उनके द्वारा प्राथमिक इलाज कर आवश्यक कार्यवाही की जाती है। इसके लिए पीआरवी में जीवन रक्षक दवाईयां होनी चाहिए।

मौजूदा समय में पुलिस कमिश्नरेट में 64 चार पहिया व 81 दो पहिया पीआरवी वाहन हैं। इन सभी वाहनों में फस्ट एड बाक्स है। सीएमओ की तरफ से पूर्व में उपलब्ध कराई गईं दवाईयां एक्सपायर हो चुकी है। प्राथमिक उपचार से सम्बन्धित आवश्यक दवाईयों के अभाव में पीड़ितों की मदद करना कठिन हो गई है। पुलिस उपायुक्त ने सीएमओ को पत्र भेजकर जल्द से जल्द चार व दो पहिया वाहन में जीवन रक्षक दवाएं मुहैया कराने की गुजारिश की है। सीएमओ डॉ.एनबी सिंह ने बताया जल्द से जल्द दवाएं मुहैया करा दी जाएंगी।

ये भी पढ़े :कल इन रास्तों का करने वाले है इस्तेमाल तो हो जाईये सावधान! जानिए स्वतंत्रता दिवस पर कहा रहेगा डाइवर्जन और बंद

 

संबंधित समाचार