कल इन रास्तों का करने वाले है इस्तेमाल तो हो जाईये सावधान! जानिए स्वतंत्रता दिवस पर कहा रहेगा डाइवर्जन और बंद

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में सुबह 8 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधान भवन पर होने वाले झंडारोहण के चलते शुक्रवार (15 अगस्त) को विधान भवन के आसपास यातायात बदलाव किया गया है। इसके बाद शाम 5 बजे स्वल्पाहार कार्यक्रम आयोजित किया गया है। डीसीपी यातायात कमलेश दीक्षित ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ-साथ अन्य लोग मौजूद रहेंगे। उक्त कार्यक्रम के चलते यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा।

विधान भवन पर झंडारोहण के चलते ट्रैफिक डायवर्जन

इस दौरान डीएसओ चौराहा से पार्क रोड चौराहा, पार्क रोड चौराहा से हजरतगंज चौराहा तक वन-वे मार्ग भी बंद रहेगा। डायवर्जन सुबह 6 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा। उन्होंने बताया कि झंडारोहण के दौरान विधान भवन मार्ग पर रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा और हजरतगंज (अटल चौक) चौराहा के बीच यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा।

इधर से न जाएं

बंदिरयाबाग चौराहे से वाहन राजभवन, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज की ओर, लालबत्ती चौराहा से प्रेरणा केंद्र तिराहा, एनेक्सी तिराहा, सिसेंडी तिराहा की तरफ, हजरतगंज चौराहा से कोई भी वाहन डीएसओ चौराहा, सिसेंडी तिराहा, डीएसओ चौराहा, एनेक्सी तिराहा, प्रेरणा केंद्र तिराहा की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। चारबाग से आने वाली रोडवेज, सिटी बस व बडे़ वाहन केकेसी तिराहा से हुसैनगंज, रॉयल होटल, चारबाग से स्टेशन रोड, राणा प्रताप चौराहा से आने वाले छोटे वाहन हुसैनगंज चौराहा से रॉयल होटल चौराहा, निशातगंज से आने वाले रोडवेज, सिटी बस संकल्प वाटिका से सिकंदरबाग चौराहा, निशातगंज से आने वाले छोटे वाहन सिकंदरबाग से हजरतगंज, सुभाष चौराहा से हजरतगंज चौराहा, विधानभवन मार्ग की ओर, कैसरबाग, वीआईपी रोड/सुल्तानपुर रोड से आने वाले वाहन गोल्फ क्लब चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा से हजरतगंज चौराहा, गोमतीनगर, अयोध्या रोड से आने वाले वाहन व बस गोल्फ क्लब चौराहा से पार्क रोड या हजरतगंज चौराहा की ओर नहीं जाएंगे।

इधर से जाएं

गोल्फ क्लब चौराहा या एसएन ओवरब्रिज होकर, बंदरियाबाग चौराहा, गोल्फ क्लब चौराहा या एसएन ओवरब्रिज होकर पार्क रोड होकर हजरतगंज चौराहा अथवा बर्लिग्टन चौराहा होकर जाएंगे। लोको चौराहा, कैंट या हुसैनगंज चौराहा से कैसरबाग, सदर कैंट होकर, बैकुंठधाम तिराहा, 1090, गोल्फ क्लब चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा, कैंट होकर, सहारागंज तिराहा, चिरैयाझील तिराहा या दैनिक जागरण चौराहा, 1090 चौराहा, कैसरबाग या केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा, सिकंदरबाग चौराहा या संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, 1090 होकर जाएंगे। गोल्फ क्लब चौराहा, 1090 या लालबत्ती चौराहा, कैंट होकर जाएंगे। वाहन लालबत्ती चौराहा, कैंट होकर जाएंगे।

15 को बंद रहेंगी शराब, मॉडल शॉप और भांग की दुकानें

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी में देशी शराब, कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप, ताड़ी, भांग की दुकानें, सीएसडी डिपो समस्त सैन्य व अर्द्धसैनिक कैंटीन और समस्त प्रकार के थोक एवं फुटकर मदिरा बिक्री के अन्य सभी संस्थानों में मादक पदार्थों की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी। यह जानकारी जिलाधिकारी विशाख जी ने दी। उन्होंने बताया कि खुले पाये जाने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त बंदी के लिए अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा।

ये भी पढ़े : Independence Day: राजधानी में बदली रहेगी तीन दिन यातायात व्यवस्था, आज व कल रिहर्सल इन रास्तों पर रहेगी रोक


संबंधित समाचार