क्षत्रिय विधायकों के "कुटुंब परिवार" पर बृजभूषण ने उठाया सवाल, बोले- इस देश के कितने टुकड़े करोगे  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

गोंडा, अमृत विचार: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गत दिवस एक पांच सितारा होटल में हुई क्षत्रिय विधायकों की बैठक और उसके औचित्य पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सवाल खड़ा किया और कहा कि कितने टुकड़े करोगे इस देश के। उन्होने कहा कि अच्छा होता कि इस बैठक मे कुछ अन्य समाज के विधायक ‌भी शामिल होते। 

इस बैठक के औचित्य को लेकर पूछे गए सवाल पर पूर्व सांसद ने कहा कि भगवान राम ‌से बड़ा क्षत्रिय कोई नहीं है लेकिन जब वह वन को गए तो उनके साथ एक भी क्षत्रिय ‌नहीं था‌। उनके साथ निषाद, केवट, शबरी, हनुमानजी आदि सब दूसरी जाति के थे। तो अगर आप राम को मानते हो तो सबको लेकर चलो। 

आप उनको लेकर चलो जिनको राम वनवास जाते समय लेकर चले थे। आज महाराणा प्रताप का नाम लिया जाता है।‌ तो क्या युद्ध के समय महाराजा प्रताप अपना भाला खुद बनाते थे? अपना टेंट‌ स्वयं लगाते थे? अपने घोड़े को चारा खुद खिलाते थे? उन्होने सवाल किया कि कितने टुकड़े करोगे इस देश के। 

हिंदुस्तान की राजनीति में हिंदू को गाली देकर राजनीति नहीं कर सकते। पूर्व सांसद ने कहा कि अच्छा होता कि इस बैठक‌ में अन्य वर्ग के विधायक भी शामिल होते। बैठक में आमंत्रित किए जाने के सवाल पर उन्होने कहा कि मुझे बुलाया जायेगा तो जरूर जाऊंगा लेकिन अपनी बात वहां जरूर रखूंगा। 

राहुल गांधी को बताया बच्चा, कहा अपनी कब्र खोद रही कांग्रेस 

लाल किले की प्राचीर से आरएसएस की तारीफ करने पर पीएम मोदी की आलोचना करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आड़े हाथ लिया। कहा कि उन्हे कोई जिम्मेदारी से नहीं लेता। एक नागरिक होने के नाते मुझे राहुल गांधी पर तरस‌ आता है। पूर्व सांसद ने कहा कि देश का संविधान कहता है कि विपक्ष मजबूत और बुद्धिमान होना चाहिए, लेकिन विपक्ष आज बच्चों की तरह हरकत कर रहा है। राहुल गांधी को बच्चा बताते हुए बोले कि विपक्षी पार्टियां बच्चे के पीछे घूम रही हैं।

ये भी पढ़े : कुख्यात पासी गैंग का सफाया करने वाले 5 पुलिसकर्मी सम्मानित, PAC के 16 जवानों को भी मिला सम्मान

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति