UP News: पीएम मोदी से आज मुलाकात करेंगे शुभांशु शुक्ला, 25 अगस्त को आएंगे लखनऊ, लोकसभा में होगी विशेष चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर भारत का नाम रोशन करने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला रविवार सुबह स्वदेश लौटे। दिल्ली हवाई अड्डे पर उनका ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत हुआ। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और इसरो के अध्यक्ष वी. नारायणन सहित कई गणमान्य लोग उनकी अगवानी के लिए मौजूद थे। शुभांशु आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर अपनी ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा के अनुभव साझा करेंगे। सरकार ने सोमवार को लोकसभा में एक विशेष चर्चा का आयोजन प्रस्तावित किया है।

शुभांशु की पत्नी कामना और बेटा कियाश भी हवाई अड्डे पर उनके स्वागत के लिए उपस्थित थे। करीब एक साल बाद उनकी वतन वापसी हुई है। शुभांशु ने आईएसएस मिशन के लिए अमेरिका में लगभग एक वर्ष तक कठिन प्रशिक्षण लिया था। उनके साथ ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर भी भारत लौटे, जिन्हें एक्सिओम-4 मिशन के लिए बैकअप अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुना गया था। शुभांशु के आज पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे और फिर उनकी अपने घर लखनऊ जाने की संभावना है। वे 22 और 23 अगस्त को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के आयोजन में भी शामिल होंगे।

पिता ने कहा- 25 अगस्त को लखनऊ आ सकते हैं शुभांशु

शुभांशु के पिता शंभुदयाल शुक्ला ने बताया कि उनका बेटा 25 अगस्त को लखनऊ आ सकता है। उन्होंने कहा कि उनका पूरा परिवार पिछले एक महीने से शुभांशु की भारत में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे।

माता-पिता बोले- इंतजार हुआ खत्म

शुभांशु की मां आशा शुक्ला ने कहा कि वे लंबे समय से अपने बेटे की वापसी का इंतजार कर रही थीं। पिता शंभुदयाल इस मौके पर बेहद उत्साहित नजर आए। मां आशा लखनऊ में उनके स्वागत की तैयारियों में जुटी हैं और खुशी से भरी हैं।

गगनयान मिशन में निभाएंगे अहम भूमिका

शुभांशु ने एक्सिओम-4 मिशन के लिए एक साल तक अमेरिका में प्रशिक्षण लिया था। उनकी सफल वापसी के बाद माना जा रहा है कि वे 2027 में इसरो के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान’ में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगे।

इंस्टाग्राम पर साझा किया भावुक संदेश

शुभांशु ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर के साथ लिखा, “मिशन के बाद पहली बार अपने दोस्तों, परिवार और देशवासियों से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं।” 

लोकसभा में विशेष चर्चा का आयोजन

सरकार ने सोमवार को लोकसभा में एक विशेष चर्चा की योजना बनाई है, जो शुभांशु की स्वदेश वापसी के उपलक्ष्य में होगी। इस चर्चा का विषय है- “अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भारत का पहला अंतरिक्ष यात्री: विकसित भारत 2047 के लिए अंतरिक्ष कार्यक्रम की भूमिका।”

‘घर लौटकर अच्छा लग रहा है’- शुभांशु

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, “यह भारत के लिए गर्व का पल है, इसरो के लिए सम्मान का क्षण है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इसे संभव बनाने वाली सरकार के प्रति आभार। भारत का अंतरिक्ष गौरव अब धरती पर लौट आया है।” शुभांशु ने हवाई अड्डे पर स्वागत के लिए जितेंद्र सिंह को धन्यवाद देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “घर लौटकर बहुत अच्छा लग रहा है।”

यह भी पढ़ेंः 2300 से अधिक छात्र इस वर्ष 10वीं बोर्ड परीक्षा में होंगे शामिल, अटल आवासीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ हुई बैठक

संबंधित समाचार